Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • गोरखपुर- जनसंघर्ष समिति की मेहनत लायी रंग, पैसेफिक कालेज को कोविड अस्पताल बनाने को मंजूरी

गोरखपुर- जनसंघर्ष समिति की मेहनत लायी रंग, पैसेफिक कालेज को कोविड अस्पताल बनाने को मंजूरी

By Nikhil Pal on May 11, 2021
0 268 Views

गोरखपुर(शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव)- पीपीगंज के रायपुर स्थित पैसेफिक कालेज आफ नर्सिंग को गोरखपुर के जिलाधिकारीने कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील करने की मंजूरी दे दी है। अब पीपीगंज, कैम्पियरगंज व जंगल कौड़िया क्षेत्र के लोगो को इलाज के लिये बेहतर सुविधा मिल सकेगी ।बता दें कि इस क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ते मामले को देखते हुए हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह मोनू ने तीन दिन पहले गोरखपुर के जिलाधिकारी के विजयेंद्र पांडियन से पीपीगंज क्षेत्र में कोविड अस्पताल की मांग की थी, जिस पर जिलाधिकारी ने तत्काल संज्ञान लेते हुए पैसेफिक कालेज आफ नर्सिंग रायपुर पीपीगंज को कोविड अस्पताल के रूप में तब्दील करने की अनुमति प्रदान कर दी ।

क्षेत्र के लोगों को मिलेगी सुविधा-अमित सिंह मोनू

हिन्दू युवा वाहिनी के जिला मीडिया प्रभारी अमित सिंह मोनू ने बताया कि क्षेत्र में कोरोना के लगातार बढ़ रहे मामले व उससे हो रही लगातार मौत से लोगों में भय व्याप्त हो गया है। इस महामारी में क्षेत्र के आमजन की सुविधा को देखते हुए व जनसंघर्ष समिति के सदस्यों द्वारा किये जा रहे प्रयास से लोगों को पूरी मदद मिल रही है। समिति के सदस्यों ने पीपीगंज में कोविड अस्पताल की स्थापना की मांग की फिर मैंने पुरे मामले को जिलाधिकारी गोरखपुर के विजेंद्र पांडियन जी को अवगत कराया ।मामले की गंभीरता को देखते हुए डीएम साहब ने तत्काल कार्रवाई का भरोसा दिया, जिसका परिणाम रहा की मात्र तीन दिन में उन्होंने पैसेफिक कालेज आफ नर्सिंग,रायपुर को कोविड अस्पताल के रूप में मंजूरी दे दी।वही पीपीगंज में कोविड अस्पताल की मंजूरी मिलने से लोगो में ख़ुशी है।इस क्षेत्र के जनसंघर्ष समिति के सत्यप्रकाश त्रिपाठी, राकेश चौधरी, दीपक द्विवेदी ,डॉ अरशद जमाल, डब्लू बाबू, संतोष सिंह, आदर्श सिंह, घनश्याम जायसवाल, निखिल सिंह, संदीप जायसवाल, जयप्रकाश उर्फ़ गंजू वर्मा, कमलेश अग्रहरी, आलोक मल्ल, ऋषिकेश सिंह, धीरज शाही, अजीत अग्रहरी, लवकुश मिश्रा, सचिन यादव, चंदन जयसवाल, डॉ प्रशांत मद्देशिया, सुनील जयसवाल, ओम प्रकाश श्रीवास्तव, सुधीर सिंह, टिंकू जयसवाल, विपिन सिंह, पीएन श्रीवास्तव,रजत मद्देशिया, डॉ निरंजन अग्रहरी, रजत सिंह, अमन सिंह, वीरेन्द्र सिंह, प्रभात यादव,दिनेश यादव, प्रमोद जयसवाल, दिग्विजय मौर्य, प्रिन्स अग्रहरी, शशिकांत जयसवाल, संतोष सिंह, मनीष कुमार, गौरव त्रिपाठी,अजय यादव, संजय यादव, कमलेश वर्मा, सत्यम शर्मा,मंगल कुमार,गणेश मधेशिया, प्रशांत त्रिपाठी आदि ने जिलाधिकारी गोरखपुर को धन्यवाद दिया है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *