Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

प्रवीण सूद बने CBI डायरेक्टर : कार्रवाई बनाम ताजपोशी !

By Shakti Prakash Shrivastva on May 15, 2023
0 115 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

                 कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद भी किस्मत के धनी है। कहते है राजनीति से अधिकारियों को दूर रहना चाहिए क्योंकि उससे उन्हे फायदा की अपेक्षा नुकसान की संभावना अधिक रहती है। लेकिन कुछ अधिकारी कभी बेवजह भी राजनीति के शिकार हो जाते हैं। लेकिन ऐसे में अगर किस्मत साथ दे तो उस अधिकारी को नुकसान पहुंचाने वाली राजनीति भी उसके गले का हार साबित हो जाती है। ऐसा ही कुछ हुआ कर्नाटक के DGP प्रवीण सूद के साथ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले मार्च महीने में किसी बात पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष डी के शिवकुमार उनसे उलझ गए थे। खबरों पर यकीन करें तो खबर ये भी है कि शिवकुमार ने उन्हें अपशब्द भी कहा था। यह भी कहा था कि हमारे DGP इस पद के लायक नहीं हैं। शिवकुमार ने उन्हे बीजेपी का एजेंट तक बताया। कहा कि वह तीन साल से DGP हैं लेकिन बीजेपी कार्यकर्ता की तरह काम करते हैं। उनके खिलाफ FIR होनी चाहिए। शिवकुमार का यह भी आरोप था कि सूद ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर लगभग दो दर्जन केस दर्ज किए जबकि बीजेपी नेताओं पर एक भी केस दर्ज नहीं किया। शिवकुमार ने इस बाबत चुनाव आयोग से भी शिकायत की है। उन्होंने सूद की गिरफ्तारी तक की मांग की थी। यहाँ तक कहा था कि चुनाव के बाद कांग्रेस की सरकार बनी तो सूद के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। ऐसे में जब चुनाव परिणाम आ गए और अब कांग्रेस पूर्ण बहुमत से सत्ता संभालने जा रही है। ऐसे में सूद की स्थिति बिना बयान किए समझी जा सकती है। सूद की निगाह में धन्यवाद के पात्र हैं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी या उनकी सरकार जिसने समय रहते परिणाम के अगले ही दिन रविवार को उन्हे सीबीआई का नया डायरेक्टर बनाने का आदेश जारी कर दिया। 1986 बैच के IPS अधिकारी सूद दो साल तक इस पद पर रहेंगे। वे मई 2024 में रिटायर हो रहे थे लेकिन इस नियुक्ति के साथ ही उनका कार्यकाल मई 2025 तक बढ़ गया है। CBI के मौजूदा डायरेक्टर सुबोध कुमार जायसवाल का कार्यकाल 25 मई को समाप्त हो रहा है। इसी दिन सूद के पदभार ग्रहण किए जाने की संभावना हैं।

CBI डायरेक्टर की नियुक्ति के लिए प्रधानमंत्री, सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश और नेता प्रतिपक्ष की सहमति जरूरी होती है। शनिवार की शाम PM मोदी, चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया डीवीई चंद्रचूड़ और लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष अधीर रंजन चौधरी के बीच एक मीटिंग हुई थी। एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक मीटिंग में इस पद के लिए तीन IPS अधिकारियों का चयन किया गया था। PM मोदी और CJI डीवीई चंद्रचूड़ ने प्रवीण सूद के नाम पर मुहर लगाई। सूद के नाम पर अधीर रंजन चौधरी को हालांकि ऐतराज था। हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिला निवासी श्री सूद को 1996 में CM की ओर से गोल्ड मेडल मिल चुका है। इसके अलावा 2002 में पुलिस पदक और 2011 में विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति की तरफ से पुलिस पदक दिया गया था। जून 2020 में प्रवीण सूद कर्नाटक के DGP बनाए गए थे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *