Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

अतीक-अशरफ की हत्या का मास्टरमाइंड!

By Shakti Prakash Shrivastva on April 25, 2023
0 111 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

            प्रयागराज में शनिवार 15 अप्रैल की रात कॉल्विन अस्पताल में जिस तरह माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की फिल्मी अंदाज में हत्या हुई। उसने ने न केवल पुलिस प्रशासन बल्कि सरकार तक को सकते मेँ कर दिया है। हत्यारों ने जिस तरह अपने टारगेट के नजदीक तक पहुँचने के लिए मीडिया मैन का चोला धारण कर प्रतिबंधित विदेशी हथियारों से घटना को अंजाम दिया। उसने जांच एजेंसियों के कान खड़े कर दिए हैं। किसी प्रोफेशनल आपराधिक गैंग जैसा कोई ट्रैक रिकार्ड न होने के बावजूद प्रदेश के तीन अलग-अलग जिलों के रहने वाले इन शूटरों ने कैसे इतनी बड़ी घटना को अंजाम देने की हिम्मत की। इस पर जांच एजेंसियों की जांच चल रही है। जांच एजेंसियों को अतीक और अशरफ की हत्या के कनेक्शन वेस्ट यूपी के चर्चित गैंगस्टर सुंदर भाटी से जुडने के प्रमाण मिले हैं। पता चला है कि हत्यारे लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्य में सनी सिंह कुछ दिनों तक हमीरपुर जेल में बंद था। वही उसका परिचय जेल में पहले से बंद माफिया सुंदर भाटी से हुआ। मिली जानकारी की मुताबिक हत्यारे बहुत जल्द देश में अपने को चर्चित करना चाहते थे। ऐसे में संभव है कि उन्होंने अपनी यह मंशा सुंदर भाटी से मदद की उम्मीद के तहत रखी हो। बहुत कुछ संभावना इस बात की भी बन रही है कि सुंदर अपने संपर्कों के माध्यम से न केवल इन तीनों को हथियार मुहैया कराया होगा बल्कि उन्हे इस संबंध में आवश्यक ट्रेनिंग भी दिलवाने की व्यवस्था कराई होगी। वायरल वीडियो में लवलेश तिवारी जिस तरह से जमीन पर गिरे अतीक अहमद पर ताबड़तोड़ पिस्टल से फायरिंग करते दिख रहा था। उससे इस बात को बल मिलता है। क्योंकि ऐसा देखा गया है कि हर बड़ा अपराधी नई उम्र के ऐसे युवाओं की तलाश में रहते है और जैसे ही ऐसे युवा उन्हे मिलते है वो उनको पैसे-रुपये सहित हर संसाधन उपलब्ध करा उनको अपने गैंग में शामिल कर लेते है और बाद में उनका इस्तेमाल अपने लिए भी करते हैं। इन तीनों शूटरों ने हत्या में जिस जिगाना पिस्टल का इस्तेमाल किया वो अपने देश में प्रतिबंधित है। वो टर्की और मलेशिया में बनती है। एजेंसियों को पूरा यकीन है कि ये पिस्टल भी हत्यारों को इसी गैंग ने मुहैया कराई होगी। हालांकि इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। सोशल मीडिया पर यह भी जानकारी धड़ल्ले से तैर रही है कि बहुचर्चित सिद्धू मूसेवाला की हत्या में भी इसी जिगाना पिस्टल का उपयोग किया गया था।

अभी तक मिली जानकारियों और हत्यारों का पुराना रिकार्ड देखते हुए ही इस तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। जब एजेंसिया इस बात की पुष्टि करेंगी तभी यह माना जाएगा कि यह कयास सच है और गैंगस्टर सुंदर भाटी ही इस पूरे घटनाक्रम का मास्टरमाइंड है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *