Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • उमेशपाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता, गुड्डू और साबिर नहीं भाग पाएंगे विदेश !

उमेशपाल हत्याकांड में फरार शाइस्ता, गुड्डू और साबिर नहीं भाग पाएंगे विदेश !

By Shakti Prakash Shrivastva on May 16, 2023
0 113 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

                  प्रयागराज में 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में वांछित और पुलिस की पकड़ से दूर फरार चल रहे माफिया अतीक की बीबी शाइस्ता परवीन, बमबाज गुड्डू मुस्लिम और शूटर साबिर के विदेश भागने की सूचना पर पुलिस ने ऐसा बंदोबस्त कर दिया है कि अब वो विदेश नहीं भाग पाएंगे। क्योंकि प्रयागराज पुलिस ने इनके खिलाफ लुक आउट नोटिस जारी कर दिया है। लुक आउट सर्कुलर यानी LOC को लुक आउट नोटिस के नाम से जाना जाता है। लुक आउट सर्कुलर किसी भी व्यक्ति को विदेश यात्रा करने से रोकता है। इस नोटिस के जारी होने के बाद आरोपी के देश छोड़कर जाने पर पाबंदी लग जाती है। लुक आउट नोटिस का इस्तेमाल एयरपोर्ट, समुद्री क्षेत्र और बंदरगाहों जैसे इंटरनेशनल बॉर्डर पर इमिग्रेशन जांच के लिए किया जाता है। इसके जारी होने का मतलब है कि इमिग्रेशन अफसर ऐसे व्यक्ति को एयरपोर्ट पर न केवल रोक सकते हैं बल्कि उन्हें हिरासत में भी ले सकते हैं। UP पुलिस, STF की टीम इन तीनों की तलाश में महाराष्ट्र, ओडिशा, बिहार, राजस्थान समेत 8 राज्यों में अब तक छापेमारी कर चुकी है। इनके लिए हुकूम तहरीरी भी जारी की जा चुकी है। वारदात के दिन से ही फरार चल रहे वारदात में सीधे तौर पर शामिल बमबाज गुड्डू मुस्लिम और साबिर पर 5-5 लाख का इनाम है जबकि हत्याकांड में बतौर साजिशकर्ता शामिल माफिया अतीक की बीबी शाइस्ता पर 50 हजार का इनाम है। गुड्डू मुस्लिम और साबिर तो बकायदे हत्याकांड से जुड़े CCTV फुटेज में भी नजर आ रहे हैं।

प्रयागराज पुलिस कमिश्नर रमित शर्मा की मुताबिक शाइस्ता और दोनों शूटर्स के विदेश भागने की संभावना को देखते हुए इनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी किया गया है। क्योंकि इतने दिनों से फरार चल रहे इन आरोपियों के विदेश भागने की आशंका है। दूसरे देशों की जांच एजेंसियों की मदद से भी इनकी तलाश का प्रयास किया जाएगा। मिली जानकारी की मुताबिक खुफिया एजेंसी की रिपोर्ट मिलने के बाद लुकआउट नोटिस जारी की गई है। इन तीनों के श्रीलंका, नेपाल, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, भूटान जैसे देश भागने की आशंका है। नोटिस जारी होने के बाद देश के सभी एयरपोर्ट पर निगरानी बढ़ा दी है। फिलहाल यह विदेश भाग गए हैं या भागने की कोशिश में हैं? इसको लेकर कोई इनपुट पुलिस के पास नहीं है। 24 फरवरी को हुए उमेश पाल हत्याकांड में उमेश के अलावा उसके दो सरकारी सुरक्षाकर्मियों की भी हत्या हुई थी। इस मामले में यूपी STF ने अब तक अतीक के बेटे असद समेत 4 का एनकाउंटर कर चुकी है। जबकि शाइस्ता, गुड्डू मुस्लिम, साबिर, अरमान फरार हैं। फिलहाल अभी इनमे सिर्फ 3 वांछितों के खिलाफ ही लुकआउट नोटिस जारी किया गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *