Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • Uncategorized
  • बिहार: समस्तीपुर में रेल हादसा, जानकी एक्सप्रेस से टकराई जेसीबी
March 6, 2021

बिहार: समस्तीपुर में रेल हादसा, जानकी एक्सप्रेस से टकराई जेसीबी

 

समस्तीपुर-बिहार के समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड पर आज बड़ा हादसा हो गया। जयनगर से मनिहारी जाने वाली जानकी एक्सप्रेस बखरी ढाला के नजदीक 10 नंबर रेलवे गुमटी पर हादसे का शिकार हो गई। इस रेल रूट पर बखरी ढाला के पास गुमटी से गुजर रही एक जेसीबी से तेज रफ्तार ट्रेन की टक्कर हो गई। हालांकि हादसे में किसी के मौत की सूचना नहीं है, लेकिन जेसीबी (JCB) का चालक गंभीर रूप से घायल हो गया।हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई। ट्रेन और जेसीबी के बीच टक्कर इतनी जोरदार थी कि भारी-भरकम मशीन भी क्षतिग्रस्त हो गई।

जेसीबी का ड्राइवर अस्पताल में भर्ती

जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर-खगड़िया रेलखंड के बखरी ढाले के पास 10 नंबर रेल गुमटी पर यह दुर्घटना हुई। स्थानीय लोगों के अनुसार जिस वक्त जानकी एक्सप्रेस गुजर रही थी, उस समय 10 नंबर रेलवे गुमटी का फाटक खुला हुआ था।उसी समय जेसीबी मशीन वहां से गुजर रही थी। अचानक ट्रेन के आने से जेसीबी के चालक को संभलने का मौका नहीं मिला और यह हादसा हो गया। हादसे में जेसीबी का चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है, जिसे स्थानीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।घटना के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भीड़ जमा हो गई है।इधर, रेल खंड पर ट्रेन दुर्घटना की खबर मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल के अधिकारी घटनास्थल के लिए रवाना हो गए। कुछ देर के लिए इस रूट पर ट्रेनों का संचालन भी बाधित हो गया है। स्थानीय लोग ट्रेन के आने के समय गुमटी के खुला होने को लेकर चर्चाएं कर रहे हैं।लोगों के बीच यह सवाल है कि आखिर जब ट्रेन आ रही थी, उस समय 10 नंबर गुमटी का गेट क्यों खुला हुआ था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *