Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • कानपुर : महिलाओं से ठगी करने वाला निकला भाजपाई, नौकरी और काम का लालच दे फँसाता था

कानपुर : महिलाओं से ठगी करने वाला निकला भाजपाई, नौकरी और काम का लालच दे फँसाता था

By Shakti Prakash Shrivastva on July 26, 2021
0 277 Views

कानपुर, (संवाददाता)। प्रदेश की सरकार भ्रष्टाचार–ठगी आदि पर जितना ही अंकुश लगाने की कोशिश कर रही है उतने ही इस संबंध में रोज नए-नए मामले सामने आ रहे हैं। अभी विधायक और मंत्री बनाने वाले एक गिरोह को पकड़ लखनऊ पुलिस अपनी पीठ थपथपा ही रही थी कि कानपुर में एक ऐसे ठग की ठगी पकड़ी गयी जो महिलानेत्रियों को अपना शिकार बनाता था। पुलिस की पकड़ में आया विष्णु बाबू दिवाकर नाम का ये ठग महिला नेत्रियों को सरकारी नौकरी, ठेका, और आयोगों में नामित किए जाने का लालच देकर अपने जाल में फँसाता था।

पड़ताल में ठग के सतारूढ़ दल बीजेपी और संघ से रिश्ते होने का भी खुलासा हुआ है हालांकि पार्टी किसी तरह से संबंध न होने का दावा कर रही है। सच्चाई ये है कि इसके संघ में कानपुर ही नहीं लखनऊ, दिल्ली और नागपुर तक संबंध हैं। इससे संबन्धित पोस्टर आदि की वजह से नेता सहित आईएएस अफसर तक इसको तवज्जो देते थे। मेरठ के शास्त्री नगर निवासी बीजेपी महिला मोर्चा की प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य पूजा बंसल से सचेंडी सीढ़ी इटारा निवासी विष्णु बाबू दिवाकर ने चेयरमैन बनवाने का झांसा देकर 25 लाख ठग लिए थे। पूजा बंसल का मामला सामने आने के बाद अब तक ठगी की शिकार 32 से ज्यादा महिलाएं सामने आ चुकी हैं। जिनको विष्णु बाबू ने पद, सरकारी नौकरी समेत अन्य प्रलोभन देकर ठगा है। इनमे अधिकांश बीजेपी की महिला पदाधिकारी हैं। इतना ही नहीं ठगी के साथ-साथ विष्णु पद का लालच देकर महिलाओं का शारीरिक शोषण भी करता था। पूजा बंसल की मुताबिक शातिर ठग विष्णु कहता था कि उसने शादी नहीं की है और वह संघ के लिए समर्पित होकर काम कर रहा है। पूछताछ के दौरान कई महिला पदाधिकारियों ने इस बात की भी शिकायत दर्ज कराई है। पूजा बंसल की मुताबिक मंगलवार को वह 15-20 पीड़ितों के साथ कानपुर पहुंचेगी। धोखाधड़ी के साथ ही उसके खिलाफ छेड़खानी की भी एफआईआर दर्ज कराएंगी। एफआईआर दर्ज नहीं हुई तो धरना देंगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *