Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी में कोरोना कंट्रोल : नए मरीज लगभग एक दर्जन, वैक्सीन लगा लगभग 10 करोड़

यूपी में कोरोना कंट्रोल : नए मरीज लगभग एक दर्जन, वैक्सीन लगा लगभग 10 करोड़

By Shakti Prakash Shrivastva on September 25, 2021
0 178 Views

लखनऊ, (मुख्य संवाददाता)। उत्तर प्रदेश में कोरोना कंट्रोल के लिए ट्रिपल ‘टी’ फार्मूला काफी कारगर साबित हुआ है। ट्रिपल टी  यानि ट्रेस, टेस्ट और ट्रीट का फार्मूला जबसे प्रदेश में लागू हुआ तबसे लगातार कोरोना के मामलों में कमी देखी गयी। अगस्त माह में अपने सबाब पर तांडव कर रही महामारी कोरोना सितंबर आते-आते इतनी कमजोर हो गयी कि शुक्रवार को पूरे प्रदेश भर में महज 14 नए मामले दर्ज हो सके हैं। जबकि इस 24 घंटे में 2 लाख 15 हजार 209 सैंपल की जांच की गयी। प्रदेश में 67 ऐसे जिले हैं जहां पिछले 24 घंटे में कोरोना का एक भी संक्रमित मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में अब तक 16 लाख 86 हजार 694 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

इस समय पूरे प्रदेश में 177 कोरोना संक्रमितों का इलाज चल रहा है। प्रदेश की 54.12 फीसदी आबादी ने कोरोना टीके की पहली डोज प्राप्त कर ली है। अब तक 8 करोड़ 14 लाख लोगों को टीके की पहली डोज लगाई जा चुकी है। इसी प्रकार, 01 करोड़ 82 लाख लोगों ने टीके की दोनों खुराक ले ली है। वर्तमान मे प्रदेश में कुल कोविड वैक्सीनेशन 09 करोड़ 97 लाख से अधिक हो चुका है। यह किसी एक राज्य में हुआ सर्वाधिक टीकाकरण है। प्रदेश के 30 जिलों में कोविड का एक भी एक्टिव केस नहीं है। अब तक 07 करोड़ 75 लाख 81 हजार 133 सैम्पल की कोविड जांच की जा चुकी है। यह देश के किसी एक राज्य में हुई सर्वाधिक टेस्टिंग है। औसतन हर दिन सवा दो लाख से ढाई लाख तक टेस्ट हो रहें हैं, जबकि पॉजिटिविटी दर 0.01 फीसदी से भी कम हो गई है और रिकवरी दर 98.7 फीसदी है। 30 जनपदों में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं कोविड की अद्यतन स्थिति के अनुसार प्रदेश के 30 जनपदों (अमेठी, अमरोहा, औरैया, अयोध्या, आजमगढ़, बागपत, बलिया, बांदा, बहराइच, बिजनौर, फर्रुखाबाद, गोंडा, हमीरपुर, हापुड़, हरदोई, हाथरस, कानपुर देहात, कासगंज, महोबा, मीरजापुर, मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, पीलीभीत, रामपुर, संतकबीरनगर, शाहजहांपुर, शामली, श्रावस्ती, सीतापुर और सोनभद्र) में कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *