Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • नेपाल-भारत सीमा पर पर्यटकों को मिली सशर्त छूट : कोविड और वैक्सीनेशन रिपोर्ट जरूरी

नेपाल-भारत सीमा पर पर्यटकों को मिली सशर्त छूट : कोविड और वैक्सीनेशन रिपोर्ट जरूरी

By Shakti Prakash Shrivastva on September 27, 2021
0 232 Views

महराजगंज, (संवाददाता)। भारत के रास्ते नेपाल जाने वालों की राह नेपाल सरकार के एक निर्णय ने आसान कर दी है। नेपाल कैबिनेट के फैसले के बाद वहां के गृह मंत्रायल ने भारत से जुड़ी सीमाओं को आम पर्यटकों के लिए खोलने की अनुमति दे दी है। इस निर्णय के बाद भारत-नेपाल की सोनौली- बेल‍ह‍िया सीमा को कुछ शर्तों के साथ पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। शर्तों के मुताबिक, यात्रा करने वाले पर्यटकों को कोविड निगेटिव और वैक्सीनेशन की रिपोर्ट दिखानी होगी। इमिग्रेशन कार्यालय पर जांच करके आने-जाने की अनुमति मिलेगी। हालांकि, पर्यटक वाहनों पर रोक अब भी बरकरार है।

नेपाल सरकार ने कोरोना का हवाला देकर पिछले साल 22 मार्च में भारत-नेपाल सीमा को आम लोगों के आवागमन पर रोक लगा दिया था। नेपाल के रुपनदेही जिले के सीडीओ ऋषिराम तिवारी की मुताबिक गृह मंत्रालय के आदेश के अनुपालन में महराजगंज के सोनौली सीमा से भारतीय व विदेशी पर्यटकों को ऑनलाइन फार्म भरकर नेपाल में प्रवेश की अनुमति मिलेगी। यात्रियों को कोरोना जांच की रिपोर्ट व टीकाकरण प्रमाण पत्र भी लगाना पड़ेगा। पर्यटक वाहनों के भंसार (कस्टम) या सुविधा की व्यवस्था अभी नहीं जारी होगी। नेपाल के गृह मंत्रालय से जारी आदेश नवलपरासी के सीडीओ कार्यालय पहुंच गया है। गृह मंत्रालय के शाखा अधिकारी सुमन पंडित ने सभी विभागों को सीमा खोलने संबंधी आदेश जारी कर दिए हैं। आदेश में सीमा पर कोविड नियमों का सख्ती से पालन के निर्देश दिए गए हैं। नेपाल जाने वाले लोगों पर कई शर्तें भी लगाई गई हैं। नेपाल के होटल प्रबंधन को भी सरकार के आदेश का पालन करना होगा। कोरोना जांच नहीं कराई होंगी तो होटल में ठहरने पर कोविड जांच करानी होगी। कोरोना संक्रमण को देखते हुए नेपाल सरकार ने 22 मार्च, 2020 को भारत सीमा से आवागमन पर पाबंदी लगाई थी। केवल मालवाहक वाहनों को ही प्रवेश दिया जा रहा था। स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं से जुड़े लोगों को अनुमति के बाद आने जाने दिया जा रहा था। जबकि पर्यटकों के आने-जाने पर भी पाबंदी थी।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *