Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • कानपुर हृदय रोग संस्थान में लगी आग,से दो बुजुर्गों की दम घुटने से मौत, बाकी मरीजों को सुरक्षित निकाला

कानपुर हृदय रोग संस्थान में लगी आग,से दो बुजुर्गों की दम घुटने से मौत, बाकी मरीजों को सुरक्षित निकाला

By Nikhil Pal on March 28, 2021
0 245 Views

लखनऊ-यूपी के कानपुर में कार्डियोलॉजी अस्पताल में रविवार सुबह आग लगने से हड़कंप मच गया। कार्डियोलॉजी अस्पताल की पहले फ्लोर पर बने आईसीयू में यह आग लगी।आग लगने की सूचना पर हड़कंप मच गया और आनन-फानन में आईसीयू में एडमिट मरीजों को खिड़कियां तोड़कर बेड समेत बाहर निकाला गया। अस्पताल में 100 से ज्यादा मरीजों फंसे थे। वहीं आग लगने की जानकारी मिलते ही पुलिस और दमकल की 2 गाड़ियां मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। धुएं की वजह से दो बुजुर्ग मरीजों की दम घुटने से मौत हो गई। वहीं आग लगने के कारणों का भी अभी पता नहीं चला सका है। एसपी वेस्ट के मुताबिक आईसीयू से सभी मरीजों को सकुशल बाहर निकाल लिया गया है। बाकी मरीजों और तीमारदारों को भी बाहर निकाला गया है। फिलहाल अभी आग लगने की वजह का सही पता नहीं चल सका है।

शॉर्ट सर्किट से लगी आग

हृदयरोग संस्थान के मुख्य भवन के सीसीयू के पीछे फर्स्ट फ्लोर पर स्टोर रूम में सुबह आठ बजे शार्ट सर्किट होने से आग लग गई। आग की लपटें सीसीयू एवं संस्थान के दाहिनी तरफ पहुंचकर विकराल हो गई। तेज धुआं पूरी बिल्डिंग में भर गया और मरीजों व तीमारदारों में भगदड़ मच गई। चीख-पुकार मचने पर कर्मचारियों एवं आसपास के लोग दौड़ पड़े। आनन-फानन आइसीयू और वार्ड से मरीजों को बाहर निकालना शुरू किया गया। धुआं बाहर निकालने के लिए खिड़कियों एवं आइसीयू के शीशे तोड़ दिए गए। सफाई कर्मचारी रामभरोसे ने बताया कि आग लगने पर धुआं पहली और दूसरी मंजिल पर भी भर गया। इससे ऊपरी मंजिल के कमरों की खिड़कियों के शीशे तोड़ दिए गए और मरीजों को चद्दर के सहारे ही नीचे उतारा गया। धुएं की वजह से दम घुटने से घाटमपुर के नौरंगा निवासी 80 वर्षीय रसूलन बीबी तथा हमीरपुर के राठ निवासी टेकचंद्र ने दम तोड़ दिया। टेकचंद्र के स्वजन के मुताबिक वह वेंटीलेटर पर थे। आग लगने के बाद धुआं भरते ही डाक्टरों ने उन्हें बाहर ले जाने के लिए कहा, लेकिन उनकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य प्रो. आरबी कमल एवं संस्थान के जिम्मेदार, पुलिस आयुक्त असीम अरुण, जिलाधिकारी आलोक कुमार तिवारी, अपर पुलिस आयुक्त आकाश कुलहरि समेत अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंच गए। आग लगने के बाद कार्डियोलॉजी के सफाई कर्मचारियों ने साहस का परिचय दिया। आग लगते ही सभी सफाई कर्मचारी मरीजों को अस्पताल के स्टॉफ की मदद से बाहर निकालने में जुट गए। इस दौरान कुछ कर्मचारियों की हल्की चोटें भी आई हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *