Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

सांसद के चलते कटघरे में बीजेपी !

By Shakti Prakash Shrivastva on September 24, 2023
0 80 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

                                    लोकसभा चुनाव का समय अब नजदीक आ रहा है। चंद महीने भर का समय शेष है। अमूमन इस समय राजनीतिक दलों को मुद्दों की तलाश रहती है। खासकर उन मुद्दों की जिन पर अपने विरोधियों को आड़े हाथों लिया जा सके। ऐसे में संसद के पाँच दिवसीय विशेष सत्र के अंतिम दिन लोकसभा में चर्चा के दौरान कुछ ऐसा हुआ जिससे विपक्षियों को सताधारी बीजेपी के खिलाफ मोर्चा खोलने का अवसर दे दिया या ये कहें मुद्दा दे दिया है। हुआ ये कि गुरुवार को जब लोकसभा में  चंद्रयान पर चर्चा हो रही थी। चर्चा के दौरान दिल्ली के बीजेपी सांसद रमेश विधूड़ी ने अपने सम्बोधन में न केवल बीएसपी के अमरोहा से सांसद कुँवर दानिश अली पर अभद्र टिप्पणियाँ कीं बल्कि घोर अमर्यादित भाषा और व्यवहार का मुजाहरा किया। उनके इस व्यवहार से पूरा सदन एकबारगी सकते में आ गया। उस समय अध्यक्ष की कुर्सी पर कोडिकुन्नील सुरेश बैठे थे। उन्होने विधूड़ी को बार-बार बैठने को कहा लेकिन विधूड़ी बैठने की बजाय लगातार बोलते रहे। बिधूड़ी के इस व्यवहार का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ। इससे सियासी गलियारों में बीजेपी की चाल-चरित्र को लेकर खूब चर्चा हुई। विधूड़ी के इस व्यवहार से आहत बीएसपी सांसद ने लोकसभा के स्पीकर ओम बिरला को शिकायती पत्र भी लिखा है।

पूरे विपक्ष ने सांसद के इस व्यवहार को गंभीरता से लिया है और इसके लिए बीजेपी को कटघरे में खड़ा करते हुए उसके चाल-चरित्र पर प्रश्न उठाया है। इस घटना की सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विधूड़ी के पीछे सरकार के वरिष्ठ मंत्री रविशंकर प्रसाद और डॉ हर्षवर्धन हँसते हुए दिख रहे हैं। विपक्ष इतने गंभीर और अमर्यादित बयान के वक्त इन वरिष्ठ मंत्रियों द्वारा हँसने पर भी एतराज जताया है। यूपी कांग्रेस ने इस पर ट्वीट में कहा, ये हैं बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी जी। जो संसद में बोलते हुए विपक्षी दल के एक मुस्लिम सांसद को ऐसे-ऐसे शब्द कह रहे हैं, जो किसी सभ्य समाज को शर्मसार कर दे। इनके इन शब्दों और शैली का विरोध न तो स्पीकर साहब कर रहे हैं, न ही उनके सांसद साथी। बल्कि, डॉ. हर्षवर्द्धन और रविशंकर प्रसाद सरीखे साथी सांसद तो ठहाके लगा रहे हैं।’ उन्होंने कहा, ‘भाजपाइयों का संस्कारी चेहरा उनके चाल-चरित्र से बिल्कुल जुदा है। उनका असल संस्कार, असल नियति यही है जो इस वीडियो में नजर आ रहा है। इन नीचों की जमात के मानसिकता अब पूरा मुल्क़ समझ रहा है।’ विधूड़ी के इस व्यवहार को कांग्रेस के अलावा सभी विपक्षी दलों ने भी एक सुर से गलत बताया है। आरएलडी ने कहा है कि जब बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी संसदीय नियमों की धज्जियां उड़ा रहे थे तब वरिष्ठ नेता डॉ हर्षवर्धन जो कई महत्वपूर्ण मंत्रालय संभल चुके हैं न जाने किस बात पर इतनी खुशी दिखा रहे थे। क्या डॉ हर्षवर्धन की मुस्कान रमेश बिधूड़ी की अभद्रता को सहमती देने के लिए थी…?? बात जो भी हो, जो आज हुआ वो एक लोकतांत्रिक देश में अक्षम्य है। इस अभद्रता का किसी भी तरह से समर्थन करने वाले लोग भी उतने ही गुनहगार हैं जितना कि वक्ता के रूप में सांसद रमेश बिधूड़ी।’

बीएसपी सांसद दानिश अली ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में लिखा है कि चंद्रयान की सफलता पर चर्चा के दौरान सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा दिए गए बयान से मुझे बहुत पीड़ा पहुंची है। उनकी भाषा में खिलाफ काफी गंदी और अभद्र थी। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि ये घटना आपके सामने नए संसद में हुई है। इस भाषा का इस्तेमाल एक अल्पसंख्या सदस्य और संसदीय सदस्य के खिलाफ की गई है। अगर कार्यवाही नहीं करेंगे तो मैं सदस्यता छोड़ने पर विचार कर रहा हूं। इससे पहले उन्होंने बीजेपी सांसद के बयान का वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘क्या RSS और नरेंद्र मोदी जी की प्रयोगशाला में यही सिखाया जाता है? आपका कैडर जब एक चुने हुए सांसद को भरी संसद में आतंकवादी, उग्रवादी जैसे शब्दों से अपमानित करने में कोई कसर नहीं छोड़ता, तो वो आम मुसलमानों के साथ क्या करता होगा? यह सोच कर भी रूह कांप जाती है।’ ऐसे में चुनावी वर्ष में विपक्ष के हाथ लगे इस मुद्दे से उसे कितना सियासी फाइदा मिलता है ये वक्त बताएगा लेकिन फिलहाल सियासी बवंडर तो उठ ही गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *