Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • पूर्वाञ्चल में पहले ‘सोलर शोरूम’ के शुभारंभ पर पुष्पदंत जैन ने ‘सोलर’ को बताया आज की आवश्यकता

पूर्वाञ्चल में पहले ‘सोलर शोरूम’ के शुभारंभ पर पुष्पदंत जैन ने ‘सोलर’ को बताया आज की आवश्यकता

By Shakti Prakash Shrivastva on November 1, 2021
0 272 Views

            गोरखपुर, (संवाददाता)। जिस तरह देश में ऊर्जा के परंपरागत स्रोत के भंडार में कमी आ रही है उसमें वैकल्पिक ऊर्जा वर्तमान की आवश्यकता बनती जा रही है। इसमें सौर ऊर्जा यानि सोलर इनर्जी का महत्व तेजी से बढ़ रहा है। ये बातें राज्य व्यापारी कल्याण बोर्ड के उपाध्यक्ष और उत्तर प्रदेश सरकार में दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री पुष्पदंत जैन ने आज एक सोलर शोरूम ‘मारुति सोलर टेक’ के उदघाटन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि कहीं। गोरखपुर में राज्य की प्रतिष्ठित सोलर कंपनी ‘सनवोल्टा’ ने पूर्वाञ्चल का पहला सोलर शोरूम खजांची-पादरी बाइपास पर स्थापित किया है। कंपनी सोलर इनर्जी से संबन्धित बैटरी, इनवर्टर, पैनल, सब्मर्सिबल वाटर पंप, गीजर, एलईडी बल्ब, पंखा-बल्ब-मोबाइल चार्जर युक्त पावर हाउस, स्ट्रीट लाइट जैसे अनेकानेक ऐसे उत्पाद बनाती है जो आमजन को कम खर्च में बिजली मुहैया कराये। इस मौके पर विशिष्ट अतिथि इंडियन मेडिकल एसोसिएशन, गोरखपुर के अध्यक्ष डॉ.मंगलेश श्रीवास्तव ने कंपनी के कम कीमत पर ऊर्जा के वैकल्पिक स्रोत मुहैया कराने के लिए सराहना की। विशिष्ट अतिथि और मगहर में एसजीपीसी, अमृतसर द्वारा स्थापित संत कबीरदास के नाम पर बने दुनिया के इकलौते गुरुद्वारे की एडमिनिस्ट्रेटर बीबी परमजीत कौर ‘राना जी’ ने सोलर को देश ही नहीं दुनिया में परंपरागत बिजली स्रोत का बेहतर विकल्प बताया। बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद स्प्रिंगर पब्लिक स्कूल की डायरेक्टर शिप्रा वैभव श्रीवास्तव ने सोलर को आज की आवश्यक आवश्यकता बताते हुए कहा कि आने वाला समय सोलर का ही है। शोरूम में प्रदर्शित कंपनी के उत्पादों का अतिथियों सहित लोगों ने अवलोकन किया और उससे जुड़ी जानकारियां प्राप्त कीं।  इस अवसर पर कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर अन्वेष सिंह चौहान, मीडिया कंपनी पीसीएस मीडिया के प्रमुख शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव, मारुति सोलर टेक की शेफाली, अर्जुन वैभव, आर्यन वैभव, धर्मेन्द्र सिंह,अमित मौर्य, मनोज मिश्रा, वेद प्रकाश शुक्ल,व्यापारी अनिल तिवारी, पत्रकार राजेश श्रीवास्तव, अब्दुल सहित बड़ी संख्या में सोलर जिज्ञासु मौजूद रहे। कंपनी के क्षेत्रीय प्रतिनिधि सोनू त्रिपाठी और राजेश कुमार श्रीवास्तव की मुताबिक कंपनी शीघ्र ही बाजार में अपने नए उत्पाद के रूप में सौरऊर्जा चालित आटों रिक्शा उतारने जा रही है।

 

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *