Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए किसानों के दरवाजे बंद : अखिलेश यादव

पश्चिमी यूपी में बीजेपी के लिए किसानों के दरवाजे बंद : अखिलेश यादव

By Shakti Prakash Shrivastva on January 28, 2022
0 165 Views

मुजफ्फरनगर, (संवाददाता)। बीजेपी लगातार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में अपना फोकस बनाए हुए है। तीन कृषि कानूनों के विरोध में किसानो खासकर जाटों ने जो विरोध  बीजेपी का किया उस तल्खी को पार्टी कम करना चाहती है। लेकिन मुजफ्फरनगर में राष्ट्रीय लोकदल सुप्रीमो जयंत चौधरी के साथ संयुक्त प्रेस कान्फ्रेंस में शुक्रवार को सपा सुप्रीमों अखिलेश यादव ने कहा कि पश्चिमी उत्तर प्रदेश में किसानों के घरों के दरवाजे बीजेपी के लिए बंद है। बीजेपी नेताओं सांसदों-विधायकों को किस तरह गांवों में किसानों द्वारा अपमानित किया जा रहा है वो किसी से छिपा नहीं है। बीजेपी की तरह कई स्थानों पर टिकट के विरोध में सपाइयों के विरोध पर अखिलेश ने कहा कि कोई खास विरोध नहीं है। मतदान की तिथि आने दीजिये सभी के सभी सपा-रालोद गठबंधन को ही वोट करेंगे। अखिलेश ने बीजेपी को साजिश करने वाली पार्टी बताया। उन्होने कहा कि गठबंधन की लोकप्रियता से बीजेपी इतना हताश है कि वो आज प्रेस कान्फ्रेंस नहीं होने देना चाह रही थी। मेरे हेलीकाप्टर को कई घंटे तक बेवजह दिल्ली में रोके रखा गया। सपा सुप्रीमों ने कहा कि यह चुनाव नौजवानो और किसानो के भविष्य का है।  रालोद प्रमुख जयंत चौधरी ने कहा कि प्रदेश के कई लाख कर्मचारियों-अधिकारियों को गठबंधन से उम्मीद है। वो बड़ी उम्मीद से गठबंधन की ओर देख रहा है। उन्होने चुनाव आयोग पर प्रश्न खड़ा करते हुए कहा कि वो हमे और बीजेपी को अलग-अलग नजर से देख रही है। हमारे प्रत्याशी को वीडियो वैन चलाने की अनुमति नहीं मिल रही है जबकि बीजेपी की वैन पूरे प्रदेश में चल रही है। अखिलेश यादव ने कहा कि आप प्रचार का तेल-घी न खाएं, अपना शुद्ध तेल खरीद कर ही खाएं। उन्होंने कहा कि हमने पहले भी कहा था कि बुंदेलखंड में तेल का कारखाना लगाएंगे। अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा का गंगा एक्सप्रेसवे तो पता नहीं कब बनेगा। लेकिन सपा और रालोद गठबंधन यहां से लखनऊ के लिए ग्रीनफील्ड एक्सप्रेस वे जरूर बनायेगी। वहीं हाईकोर्ट बेंच की मांग के सवाल पर उन्होने कहा कि गठबंधन इस काम को भी जरूर कराएगा। अखिलेश ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि इनकी मंशा में खोट है। इसीलिए किसानों को बिना बताए तीन कृषि कानून लाए गए और फिर वोटों के लिए उन्हें वापस भी ले लिया। अखिलेश ने कहा कि मैं किसानों की ताकत की प्रशंसा करता हूं कि सरकार को किसानों के सामने झुकना पड़ा। अखिलेश ने कृषि कानून वापस होने पर किसानों को बधाई दी। अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे काले कानून कभी भी उत्तर प्रदेश में लागू नहीं हो पाएंगे। अखिलेश ने कहा बिजली के क्षेत्र में समाजवादी पार्टी ने 300 यूनिट बिजली फ्री, सिंचाई फ्री की घोषणा की है। वहीं एमएसपी की खरीद के लिए जो भी इतंजाम किए जाएंगे, उन्हें गठबंधन की सरकार करेगी। अखिलेश ने कहा कि किसानों को 15 दिनों में गन्ने का भुगतान किया जाएगा। साथ ही कहा कि छात्रों को पहले भी लैपटॉप बांटे थे अब भी बांटेंगे। उन्होंने कहा की हमने समाजवादी पेंशन पहले दी और अब भी देंगे।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *