Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • आनंदेश्वर पाण्डेय का वायरल फ़ोटो : खेलों में बढ़ती राजनीति का परिणाम है क्या?

आनंदेश्वर पाण्डेय का वायरल फ़ोटो : खेलों में बढ़ती राजनीति का परिणाम है क्या?

By Shakti Prakash Shrivastva on August 22, 2022
0 177 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

अपने देश की बात करें तो खेलों में राजनीति एक दूसरे के पूरक कहे जा सकते हैं। ऐसा अभी ही नही कई दशकों का रिकार्ड भी बताता है। हाल-फिलहाल जिस तरह उत्तर प्रदेश ओलंपिक एसोसिएशन के महासचिव आनंदेश्वर पाण्डेय की आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। जिस पर आनंदेश्वर पाण्डेय की तरफ से सीएम पोर्टल पर आपत्ति दर्ज कराते हुए इस पूरे एपिसोड को विपक्षियों की सोची समझी साजिश करार दिया गया है। उनके मुताबिक ऐसा मेरी छवि धूमिल करने का एक प्रयास है जिससे एसोसिएशन के दूसरे और मेरे विरोधी गुट को फायदा पहुँच सके। भारतीय ओलंपिक एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष रहे श्री पाण्डेय की मुताबिक वो एसोसिएशन के होने वाले चुनाव में उम्मीदवार होने वाले है। ये बात एसोसिएशन के कुछ पूर्व और वर्तमान पदाधिकारियों को पसंद नहीं है। वो चाहते है कि मैं चुनाव न लड़ूँ। इस बाबत उन्होंने चेतावनी भी दी थी। लेकिन मेरे द्वारा उसे नजरंदाज किये जाने पर अब वो इस तरह से मेरी छवि धूमिल करने का कुत्सित प्रयास कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर तैर रहीं इन दोनों तस्वीरों में श्री पाण्डेय के साथ अलग-अलग महिलाएं दिख रही हैं। इस संदर्भ में क्षेत्रीय खेल अधिकारी अजय सेठी ने एसोसिएशन सचिव से संबंधित आख्या मांगी है। श्री सेठी ने इस बाबत लखनऊ के जिलाधिकारी को एक पत्र लिखा है। जिसमें लिखा गया है कि विकास यादव द्वारा सूचित किया गया है कि यूपीओए (यूपी ओलंपिक एसोसिएशन) के सचिव श्री पाण्डेय केड़ी सिंह बाबू स्टेडियम में रह रहे हैं। उनके बगल में लड़कियों का छात्रावास है। वायरल तस्वीरों में आनंदेश्वर पाण्डेय आपत्तिजनक हालत में दिख रहे है उससे उत्तर प्रदेश की छवि हर प्रदेश में खराब हो रही है। इसमें अधिकारी ने यह भी लिखा है कि एसोसिएशन से आख्या मांगा गया है आख्या मिलते ही कार्रवाई की जाएगी। अतःआपसे अनुरोध है कि उक्त प्रकरण आईजीआरएस पोर्टल से विलोपित करने का कष्ट करें। इस पूरे प्रकरण पर न्यूज एजेंसी से मुखातिब श्री पाण्डेय ने कहा कि पूर्व में भी मुझे चुनाव में भाग न लेने की धमकी दी गयी थी। पिछले साल भी फर्जी फ़ेसबुक आईडी बनाकर उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें वायरल की गयी थीं। उस समय भी मेरे द्वारा पुलिस की आईटी सेल में प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी। लेकिन अभी भी ऐसे तत्व फेक फ़ोटो वायरल करने की मुहिम जारी रखे हुए हैं जिससे मेरी प्रतिष्ठा धूमिल हो रही है। पिछले साल खो-खो फेडरेशन आफ इंडिया की फर्जी वेबसाइट के जरिए ऐसा किया गया था जबकि इस बार एशियन हैंडबाल फेडरेशन की फर्जी वेबसाइट के जरिए आपत्तिजनक फ़ोटो डाल मेरी छवि खराब करने की कोशिश हो रही हैं। इन सबके पीछे चुनाव कारण है। उन्होंने यह भी कहा कि किसी महिला खिलाड़ी की तरफ से आज तक मेरे विरुद्ध कोई रिपोर्ट कहीं नहीं दर्ज कराई गई है। इस पूरे प्रकरण पर गौर करने से एक बात सामने आती है कि लोकतंत्र की सबसे छोटी इकाई यानि ग्राम प्रधानों के चुनावों से लेकर विधायक, सांसदी के चुनाव में जो विरोधियों की छवि के मानमर्दन करने से लगायत अपराध तक की तस्वीरे सामने आती हैं। कमोबेश वैसी ही तस्वीरे अब खेलसंघों में भी खुलकर आने लगी हैं। हालांकि पहले भी खेलसंघों में राजनीतिक दखलंदाजी और राजनीति के प्रकरण मीडिया की सुर्खियां बटोरती थीं। लेकिन पहले और अब के स्तर में भी गिरावट आ गई है। इस प्रकरण में अगर वायरल तस्वीरे फेक हैं तो निःसंदेह इसका एक चर्चित बानगी यह प्रकरण भी होगा। श्री पाण्डेय पूर्वी उत्तर प्रदेश के अति पिछड़े जिलों में शुमार रहे जिले कुशीनगर के मूल निवासी हैं। आर्थिक तंगी के बीच इनकी शुरुआतीं शिक्षा-दीक्षा देवरिया में हुई। शुरू से ही इनमें एक अच्छे एथेलीट के सभी गुण थे। विपरीत परिस्थितियों में भी अपनी लगन और मेहनत से एक लंबे रेस के धावक और हैंडबाल खिलाड़ी के रूप में पहचान बनाने वाले श्री पाण्डेय ने फिर पलट कर पीछे नही देखा। आज खेल जगत में न केवल देश बल्कि दुनिया में श्री पाण्डेय की अपनी अलग पहचान है। बरकिंघम में हालिया सम्पन्न हुए कामनवेल्थ गेम्स में भी श्री पाण्डेय ने न केवल वहाँ आईओए का प्रतिनिधित्व किया बल्कि कामनवेल्थ गेम्स फेडरेशन की बैठक में भी हिस्सा लिया। इस साल अक्टूबर में गुजरात में होने वाले 36 वें नेशनल गेम्स में इन्हे कोआर्डिनेशन कमेटी का चेयरमैन बनाया गया है। खेलों के प्रति इनके समर्पण को देखते हुए 2016 में इन्हे प्रदेश सरकार ने यश भारती सम्मान से सम्मानित किया था।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *