Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

संत का दावा ‘मोदी’ की लगेगी हैट्रिक !

By Shakti Prakash Shrivastva on July 17, 2023
0 72 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

                          देश में लोकसभा का चुनाव होने में महज चंद महीने का वक्त बाकी है। क्या सत्ता और क्या विपक्ष सभी की एक ही ख्वाहिश है कि कैसे सत्ता पर काबिज हुआ जाए। सत्ता पक्ष जहां लगातार तीसरी बार सत्ता में बने रहने के लिए कवायद कर रहा है वहीं विपक्ष आपस में बीजेपी के विरोध में लामबंद होने के गंभीर प्रयास कर रहा है। इस बाबत विपक्ष के लगभग पंद्रह-सोलह दलों के नेताओं ने 23 जून को पटना में एक बैठक भी की थी। गंभीरता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि विपक्षियों की दूसरी बैठक भी बेंगलुरू में 18-19 जुलाई को प्रस्तावित है। यह अलग बात है कि पटना बैठक में शामिल एनसीपी का आज मुंबई में हाल-बेहाल है। लगभग दो-तिहाई से ज्यादा विधायक शरद पवार को किनारे कर अजित पवार की अगुवाई मे अलग होकर महाराष्ट्र की सत्ता में शामिल हो गए हैं। मीटिंग खत्म होने से पहले ही जिस तरह से दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी सुप्रीमो अरविन्द केजरीवाल बैठक छोड़ निकल गए उससे भी लगता है कि अभी उनका भी रुख स्पष्ट नहीं है।

इस तरह पक्ष-विपक्ष के सभी दल अपने-अपने तरीके से विजय हासिल करने के प्रयास में लगे हुए हैं। कुछ दल और उसके प्रत्याशिता करने वाले पूजा-पाठ भी कर रहे है तो कोई संतों और मौलवियों के शरण में भी पहुँच रहे हैं। धर्माचार्य भी सियासत दारों को अपना आशीर्वाद प्रदान कर रहे हैं। कोई महज आशीर्वाद दे रहा है तो कोई परिणाम का दावा भी कर रहा है। अलीगढ़ में आज मोदी को तिबारा प्रधानमंत्री पद पर आसीन देखने की चाहत रखने वाले बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हवन किया। बागेश्वर धाम महराज धीरेन्द्र शास्त्री भी अप्रत्यक्ष तौर पर बीजेपी को सरकार बनने का लगातार आशीर्वाद दे रहे हैं। लेकिन आज बागेश्वर धाम पीठाधीश्वर धीरेन्द्र शास्त्री के गुरुदेव और देश के महान संत पद्मविभूषित जगद्गुरु रामभद्राचार्य जी ने तो एकदम आगे बढ़ते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने का दावा तक कर दिया। उन्होंने मोदी की हैट्रिक की सफलता का स्पष्ट आशीर्वाद दिया। यानि दावा करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। जगद्गुरु राम भद्राचार्य जी बाईस भाषाओं के जानकार और वेद-पुराणों के विशेषज्ञ है। ये चित्रकूट स्थित तुलसी पीठ के पीठाधीश्वर और जगद्गुरु राम भद्राचार्य दिव्यांग विश्वविद्यालय के आजीवन कुलाधिपति है। इनकी देश-दुनिया के हिन्दू धर्मावलंबियों में अगाध श्रद्धा है। बचपन से ही ज्योतिविहीन जगद्गुरु की विद्वता की वजह से भारत सरकार ने उन्हे पद्म विभूषण से अलंकृत किया है।

तुलसीपीठ आमोदवन में प्रवास के दौरान आज उन्होंने स्पष्टतः कहा कि 2024 में नरेंद्र मोदी फिर देश के प्रधानमंत्री बनेंगे। उन्होंने समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की तारीफ करते हुए कहा कि वो स्वयं तो बहुत अच्छे हैं लेकिन उनकी असंगत उनके भविष्य को नष्ट कर रही है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव की तुलना करते हुए कहा कि योगी का परिवार शुरू से ही धार्मिक और ईमानदार रहा है।  संत ने इन विषयों से इतर सीमा हैदर और सुहेलदेव भारतीय संमाज पार्टी प्रमुख ओम प्रकाश राजभर के मुद्दे पर भी अपना मत व्यक्त किया। उन्होंने पाकिस्तान से अपने चार बच्चों को लेकर नेपाल के रास्ते विधि विरुद्ध भारत आने वाली सीमा हैदर के हिन्दुस्तानी युवक से शादी किए जाने के मामले में कहा कि ऐसी महिलाओं से भारतीयों को सावधान रहना चाहिए। इन लोगों को कुछ समझ में नहीं आता, ऐसी महिलाएं ठीक नहीं होती हैं। सुभासपा सुप्रीमो और पूर्व मंत्री ओम प्रकाश राजभर के पहले बीजेपी छोड़ सपा में जाने और अब फिर बीजेपी के साथ वापसी पर संतप्रवर ने कहा कि उनकी लीला वही जानें। अंत में उन्होंने बड़े भरोसे और गंभीरता से फिर दुहराया कि यह तय है कि इस बार के आगामी लोकसभा चुनाव में फिर से मोदी की ही वापसी होगी और वो तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *