Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

‘अतीक’ ही नहीं माफिया भी हो रहे है अतीत

By Shakti Prakash Shrivastva on April 25, 2023
0 120 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

               उत्तर प्रदेश में इन दिनो मौत की नींद सो चुके कुख्यात माफिया डान अतीक अहमद अपराध और अपराधियों का प्रतीक सा बन गया है। जिस तरह प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उमेशपाल हत्याकांड के बाद विधानसभा में अपनी पार्टी और सरकार के संकल्प को दुहराते हुए माफियाओं को मिट्टी में मिलाये जाने की बात की और बाद के दिनों में उमेशपाल मामले में सरकार द्वारा माफियाओं के विरुद्ध कार्रवाई में जो दृढ़ता और संकल्प दिखा वो वाकई अतीक सरीखे माफियाओं को अतीत में पहुंचाने के लिये काफी था। आज आलम ये है कि मुख्यमंत्री योगी कहीं भी किसी भी मंच पर फक्र से इस बात का ढिंढोरा पीटते हैं। जैसे उन्होने निकाय चुनाव प्रचार का सहारनपुर से आगाज करते हुए एक जनसभा में उन्होने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में सहारनपुर विकास के पथ पर अग्रसर है। आज प्रदेश में कानून व्यवस्था का राज कायम है। प्रदेश की कानून व्यवस्था आज पूरे देश में नजीर बन चुकी है। माफिया और अपराधी अब अतीत हो गए। आज यूपी में भयमुक्त माहौल है। उन्होंने कहा कि 2017 से पहले की सरकारों को सहारनपुर में दंगा कराने से ही फुर्सत नहीं थी। पहले नौजवानों पर झूठे मुकदमे दर्ज किए जाते थे। बेटियों को लेकर माता-पिता चिंतित रहते थे, लेकिन आज भाजपा सरकार ने भयमुक्त वातावरण दिया है।
6 वर्ष में 54 लाख से अधिक गरीबों को आवास दिया गया। 2 करोड़ 61 लाख गरीबों को 1-1 शौचालय, 1 करोड़ 75 लाख गरीबों को फ्री रसोई गैस कनेक्शन, 1 करोड़ 55 लाख गरीबों को फ्री बिजली कनेक्शन देने का कार्य डबल इंजन की सरकार ने किया। प्रदेश के 10 करोड़ लोगों को प्रधानमंत्री स्वामित्व योजना, आयुष्मान भारत योजना और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत 5 लाख रुपए का सालाना बीमा कवर केंद्र और राज्य की भाजपा सरकारें दे रहीं हैं।
केंद्र की मोदी सरकार और यूपी की योगी सरकार डबल इंजन से विकास कार्य करा रही है, लेकिन अब शहरों और कस्बों के विकास के लिए तीसरे इंजन की भी जरूरत है। इसलिए विकास की गति ट्रिपल इंजन से हो इसके लिए निकाय चुनाव में भाजपा के सभी प्रत्याशियों को विजय बनाकर विकास की गति को बढ़ाना होगा।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *