Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • विविधा
  • बिहार में 15 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान

बिहार में 15 मई तक लागू रहेगा लॉकडाउन, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने किया एलान

By Nikhil Pal on May 4, 2021
0 248 Views

पटना-बिहार में कोरोना की बेकाबू होती रफ्तार को देखते हुए नीतीश सरकार ने बड़ा फैसला किया है।बिहार सरकार ने राज्य में 15 मई तक के लिए लॉकडाउन लगा दिया है। खुद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी दी है। नीतीश कुमार ने इसकी जानकारी देते हुए ट्वीट किया है।नीतीश कुमार ने ट्वीट कर कहा कि ” कल सहयोगी मंत्रीगण एवं पदाधिकारियों के साथ चर्चा के बाद बिहार में फिलहाल 15 मई, 2021 तक लाॅकडाउन लागू करने का निर्णय लिया गया। इसके विस्तृत मार्गनिर्देशिका एवं अन्य गतिविधियों के संबंध में आज ही आपदा प्रबंधन समूह (Crisis management Group) को कार्रवाई करने हेतू निदेश दिया गया है।

सीएम नीतीश ने ट्वीट कर दी जानकारी

हालांकि राज्य सरकार ने अब तक ये तय नहीं किया है कि इस दौरान सूबे में क्या खुले रहेंगे औऱ क्या बंद रहेंगे। इसके लिए सरकार के क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक होगी। क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप सरकार के अधिकारियों का समूह है जो कोरोना को लेकर फैसले लेता है। नीतीश कुमार ने भी कहा है कि क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक के बाद ये तय होगा कि लॉकडाउन से किन चीजों की छूट होगी और क्या पाबंदी होगी। आज शाम तक सरकार इसे लेकर विस्तृत गाइडलाइंस जारी करेगी।गौरतलब है कि सोमवार को पटना हाईकोर्ट ने राज्य सरकार से सख्त लहजे में पूछा था कि वह मंगलवार तक बताये कि बिहार में लॉकडाउन लगेगा या नहीं।हाईकोर्ट ने कहा था कि अगर राज्य सरकार कोई फैसला नहीं लेती है तो कोर्ट को कड़े कदम उठाने पड़ेंगे।हाईकोर्ट के इस आदेश के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आनन फानन में बैठक बुलायी थी, जिसमें उन्होने अपने मंत्रिमंडल के कुछ मंत्रियों के अलावा सरकार के आलाधिकारियों से लंबी चर्चा की थी। इस बैठक में ही कोरोना को लेकर लॉकडाउन पर लंबी चर्चा हुई थी, हाईकोर्ट के निर्देश पर भी बात हुई थी औऱ फिर ये तय हुआ था कि बिहार में लॉकडाउन लगा दिया जाये।इसके बाद मंगलवार को नीतीश कुमार ने इसका एलान किया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *