Responsive Menu
Add more content here...
December 9, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • लखीमपुर हिंसा : मंत्री पुत्र गिरफ्तार, नहीं दे पाया घटना के वक्त मौके पर न होने का प्रूफ!

लखीमपुर हिंसा : मंत्री पुत्र गिरफ्तार, नहीं दे पाया घटना के वक्त मौके पर न होने का प्रूफ!

By Shakti Prakash Shrivastva on October 10, 2021
0 317 Views

लखीमपुर, (संवाददाता)। लखीमपुर खीरी हिंसा में काफी जद्दों-जहद के बाद आखिरकार शनिवार की देर रात वांछित आरोपी केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्र को गिरफ्तार कर लिया गया। लगभग बारह घंटे की पूछताछ में जांच दल के अधिकारियों के सवालों पर आरोपी लगातार उलझता गया। घटना के दौरान अपनी मौजूदगी को लेकर आरोपी कोई पुख्ता साक्ष्य नहीं दे सका। लिहाजा उसे गिरफ्तार कर चौदह दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

पुलिस लाइन में पूछताछ के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आशीष से तीखे सवाल किए, जिनका सामना करने में वह परेशान दिखा। जांच टीम ने घटना के वक्त वह कहां था? जब रूट बदला गया तो उसकी गाड़ी उस रास्ते से होकर क्यों गई? घटना का पता उसे कब चला? घटना में कितने लोग मारे गए और इसकी जानकारी उसे कब और कैसे लगी? जैसे अनगिनत सवाल आरोपी से किए लेकिन इनमें अधिकांश का कोई माकूल जवाब आरोपी नहीं दे सका। आरोपी ने पहले तो मौका ए वारदात पर न हो बनबीरपुर में मौजूद होने की बात की लेकिन जब अधिकारियों ने उस दिन दोपहर 2:36 से 3:31 के बीच आशीष से उपस्थिती का प्रमाण मांगा तो कोई स्पष्ट उत्तर नहीं दे सका। हालांकि घटना के दिन आशीष का नाम आने पर मंत्री अजय मिश्र टेनी ने कहा था कि मेरे पुत्र के उस समय दूसरी जगह होने का वीडियो सबूत मौजूद है। लखीमपुर जिले के तिकुनिया थाना क्षेत्र में रविवार को हुई हिंसा में किसान नेताओं की जद्दों-जहद के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्र ‘टेनी’ के पुत्र आशीष मिश्र समेत बीसियों लोगों पर हत्या-बलबा आदि की धाराओं में मुकदमा दर्ज हुआ था। दर्ज मुकदमे में पुलिस ने पहले शुक्रवार और फिर शनिवार को लखीमपुर स्थित मंत्री आवास पर आशीष को थाने पहुँच अपना पक्ष रखने को कहा था। आरोपी मंत्री पुत्र आशीष तय समय शनिवार को 11 बजे से 20 मिनट पहले ही जांच टीम के सामने पुलिस लाइन पहुँच गया। लगभग 12 घंटे की पूछताछ के बाद रात 11 बजे उसे गिरफ्तार कर लिया गया। इसके बाद अपराध शाखा के दफ्तर में ही लगभग एक घंटे तक मेडिकल जांच करने के बाद रात 12 बजे के बाद सीजेएम दीक्षा भारती की कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने 14 दिन के न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया। वहीं पुलिस कस्टडी मांगे जाने की अर्जी पर सोमवार को सुनवाई होगी। डीआईजी उपेंद्र अग्रवाल ने बताया कि जांच में सहयोग न करने और सही जवाब न देने के कारण आशीष को गिरफ्तार किया गया।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *