Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

UP में सरकार बनाएगी बीजेपी !

By Shakti Prakash Shrivastva on March 8, 2022
0 213 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

उत्तर प्रदेश में पिछले दिनों सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे 10 मार्च को आना प्रस्तावित है। लेकिन न्यूज चैनलों के एक्ज़िट पोल के आधार पर माना जाने लगा है कि प्रदेश में रिकार्ड कायम करते हुए निवर्तमान बीजेपी सरकार पुनः सत्ता पर काबिज होने जा रही है। प्रदेश में सभी सात चरणों में मतदान की प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 7 मार्च को सम्पन्न हुए अंतिम चरण के मतदान के बाद न्यूज चैनलों पर चुनाव नतीजों से संबन्धित एक्ज़िट पोल का प्रसारण भी शुरू हो गया है। हालांकि सभी जानते है कि एक्ज़िट पोल का आधार एक सर्वे सरीखा होता है जिसमें एजेंसियां विधानसभा क्षेत्रों में रैंडम सैम्पुलिंग करती है। एक्ज़िट पोल के जानकारों का मानना है कि संपुलिंग की संख्या जितनी अधिक होगी परिणाम के सत्य के नजदीक होने की संभावना भी उतनी ही अधिक होगी। लेकिन पिछले दो चुनावों में एक्ज़िट पोल के नतीजों पर गौर करे तो पाएंगे कि कुछ एक्ज़िट पोल के नतीजे काफी हद तक परिणाम के इर्द-गिर्द रहे है। ये भी कह सकते है कि पिछले परिणामो में देखा भी जा सकता है कि एक्ज़िट पोल में जिस पार्टी को लीडिंग पार्टी का तमगा मिलता है कमोबेश वही अंतिम परिणाम में भी लीडिंग ही रहती है। 2012 के ही चुनाव परिणामों को लें। इसमें आजतक, सीएनएन और स्टारन्यूज़ ने अपने एक्ज़िट पोल में सपा को लीडिंग पार्टी बताया था। आजतक ने सपा को 195 से 210, स्टारन्यूज़ ने 183 और सीएनएन ने अपने पोल में 232 से 250 सीटे देते हुए लीडिंग पार्टी बताया। वही बीएसपी को दूसरे पायदान पर रखते हुए क्रमशः 88 से 98, 83 और 65 से 70 सीटें दी थी। वही बीजेपी को 50 से 56, 71 और 23 से 38 सीटो का आंकड़ा दिया था। जब चुनाव के अंतिम नतीजे आए तो उसमें भी पायदानों में फर्क नहीं था। लीडिंग पार्टी का ताज 224 सीटों के साथ सपा के सर बंधा। दूसरे स्थान पर 80 सीटों के साथ बीएसपी रही। बीजेपी को महज 47 सीटे ही मिल पायी। यानि कि नतीजे एक्ज़िट पोल के काफी हद तक नजदीक रहीं। 2017 में भी स्थितियाँ कमोबेश वैसी ही रही। मसलन इंडिया टुडे-एक्सिस के पोल में बीजेपी को 251 से 279,सपा को 88 से 112 और बीएसपी को 28 से 42 सीटे, इंडिया टीवी और सीवोटर्स ने क्रमशः 155 से 167, 135 से 147 और 28 से 42 वही न्यूज 24-चाणक्य ने भी 285, 88 और 27 सीटे दिखाई। जन फाइनल परिणाम आए तो उसके नतीजे भी उसी अनुपात यानि बीजेपी लीडिंग पार्टी रहते हुए 312 का रिकार्ड सीटे हासिल की। दूसरे नंबर पर सपा 47 और तीसरे पर रहते हुए बीएसपी ने मात्र 19 सीटे जीती। इस तरह से यह माना जा सकता है कि जिस तरह से सर्वे वाले एक्ज़िट पोल का इतिहास है उस आधार पर इतमीनान से कहा जा सकता है कि प्रदेश में बीजेपी लीडिंग पार्टी रहते हुए सरकार बना सकती है। क्योंकि इस बार यानि 2022 के चुनावी एक्ज़िट पोलों में भी अधिकांश प्रतिष्ठित न्यूज चैनलों ने बीजेपी को लीडिंग पार्टी बताया है। जैसे इंडिया टुडे-एक्सिस ने बीजेपी को 288 से 326, इंडिया टीवी-ग्राउंड जीरो ने 180 से 220 और न्यूज 24-चाणक्य ने 294 सीटे दी है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *