Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • यूपी में कोरोना के नए मामलों में कमी, 24 घंटे में 10682 नए केस, 311 की मौत

यूपी में कोरोना के नए मामलों में कमी, 24 घंटे में 10682 नए केस, 311 की मौत

By Nikhil Pal on May 16, 2021
0 243 Views

लखनऊ-यूपी में कोरोना संक्रमण के मामलों में अब कमी आनी शुरू हो गयी है। वही प्रदेश में कोरोना मरीजों का रिकवरी रेट बढ़ रहा है, लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है।प्रदेश में बीते 24 घंटे में 10,682 नए संक्रमित मिले हैं। इसके साथ ही 24 घंटे में 311 लोगों की मौत भी हुई है। प्रदेश में अब तक 17546 लोगों को कोरोना का कहर अपना शिकार बना चुका है।

प्रदेश में ट्रेसिंग और टेस्टिंग अभियान जारी

कोरोना वायरस की सेकेंड स्ट्रेन की संक्रमण दर कम होने के साथ ही प्रदेश में रिकवरी रेट बढऩे से थोड़ी सी राहत है। प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षणयुक्त लोगों की पहचान के लिए तेजी से चलाए जा रहे ट्रेसिंग और टेस्टिंग अभियान का असर दिख रहा है। प्रदेश में कोरोना संक्रमण की दर कम हो रही है, वही रिकवरी रेट बढ़ कर 88 प्रतिशत हो गया है।प्रदेश में बीते चौबीस घंटे में 10682 नए संक्रमित मिले हैं तो 311 लोगों का निधन भी हुआ है। एक दिन में 24837 लोग इसके कहर से उबरे हैं। अब प्रदेश में एक्टिव केस भी एक लाख 63003 हैं। शनिवार को इनकी संख्या एक लाख 77643 थी। प्रदेश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 17546 हो गई है।प्रदेश में अब एक दिन में पांच सौ से अधिक संक्रमित केस मिलने वालों जिलों में लखनऊ व मेरठ का ही नाम है। मेरठ में सर्वाधिक 701 नए संक्रमित मिले हैं जबकि यहां पर 27 लोगों की मौत हुई है। लखनऊ में एक दिन में 525 नए संक्रमित मिले हैं, यहां पर 20 लोगों ने दम तोड़ा है। लखनऊ में अब 11,045 एक्टिव केस हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *