Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

बाबा, बुलडोजर और काँवड़ यात्रा

By Shakti Prakash Shrivastva on July 7, 2022
0 159 Views

शक्ति प्रकाश श्रीवास्तव

कोरोना काल के बाद इस बार विधिवत चाक चौबन्द सुरक्षा व्यवस्था के बीच उत्तर प्रदेश में काँवड़ यात्रा निकाली जाएगी। 14 जुलाई को श्रवण मास की शुरुआत के साथ ही शुरू होने वाली इस काँवड़ यात्रा के बाबत शासन-प्रशासन द्वारा लगभग सभी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं। सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुख्यमंत्री से इतर ‘बाबा’ की छवि और सरकार के प्रतीक बन चुके ‘बुलडोजर’ का प्रभाव भी इस बार काँवड़ यात्रा पर दिख रहा है। यात्रा में प्रतिभाग करने वाले युवा कांवड़ियों में इस बार ‘बाबा’ और ‘बुलडोजर’ छाप कपड़ों की मांग खूब हो रही है। इस मांग को देखते हुए बाजार भी तैयार है। बाबा और बुलडोजर की तस्वीर छपे टी शर्ट्स, बनियान और गमछे आदि अभी से बाजार में बिकने लगे हैं। कांवड़ियों द्वारा अपनी मन मुताबिक डिजाइन के लिए एडवांस बुकिंग भी की जा रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के होजरी व्यापारियों ने भी बाजार की आवश्यकता को देखते हुए कांवड़ यात्रा के दौरान उपयोग किए जाने वाले टी शर्ट्स, गमछा और बनियान के अलावा टोपी, बैग आदि सामानों पर बाबा और बुलडोजर की तस्वीर छाप दी है। व्यापारियों की मुताबिक इस बार लगभग 200 से 250 करोड़ रुपये का कारोबार होने की उम्मीद है। यह स्थिति लगभग दो साल बाद ऐसी बन रही है। यूपी के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, राजस्थान, दिल्ली, मध्यप्रदेश जैसे राज्यों से बड़ी तादाद में शिव भक्त हरिद्वार से चलकर गंगा जल लेकर लौटते हैं। इस दौरान काँवड़ यात्रा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सहारनपुर, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, बागपत, बुलंदशहर, हापुड़, नोएडा, गाजियाबाद, बिजनौर, अलीगढ़, आगरा और अन्य जिलों के शिवभक्त शामिल होते हैं। कोरोना से बिगड़े हालात के लगभग दो साल बाद सामान्य हालात होते ही शिव भक्तों में कांवड़ यात्रा को लेकर उत्साह दिखाई दे रहा है। ऐसे में कांवड़ियों से संबंधित टी-शर्ट, टोपी, लोवर, बनियान, अंडरवियर, बैग सहित होजरी का अनेक सामान आनलाइन भी मंगवाए जा रहे हैं। बाबा और बुलडोजर छाप सामानों के अलावा उत्तराखंड, हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी यूपी के जिलों मे भगवा वस्त्रों की भी डिमांड पिछले वर्षों की तुलना मे इस बार अधिक है। बाबा और बुलडोजर की तस्वीर छपी एक टी-शर्ट की कीमत 100 रुपये से शुरू होकर 450 रुपये तक है। लोवर 150 से 500 तक और टोपी, बनियान, बैग की कीमत भी 90 रुपये से शुरू होकर 600 रुपये तक है। व्यापारियों की मुताबिक इस बार कच्चा माल की कीमत बढ्ने से सामानों की लागत भी बढ़ गयी है। 2019 की तुलना में इस बार सामानों के दामों पर लगभग तीस फीसद की बढ़ोत्तरी हुई है।

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *