Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • Uncategorized
  • बिहार विधान परिषद में आरजेडी के विधान पार्षद पर भड़के सीएम नीतीश कुमार

बिहार विधान परिषद में आरजेडी के विधान पार्षद पर भड़के सीएम नीतीश कुमार

By on March 8, 2021 0 215 Views

 

पटना-बिहार विधान परिषद में सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को अचानक गुस्सा आ गया। ग्रामीण कार्य विभाग से संबंधित एक मामले को लेकर बोले रहे ग्रामीण कार्य मंत्री जयंत राज को टोकने पर नीतीश ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के एमएलसी सुबोध कुमार को फटकार लगा दी। इस दौरान उन्होंने सभापति से सदस्यों को नियम की जानकारी तक देने की बात कर दी। विधान परिषद में प्रश्नकाल चल रहा था। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी सदन में मौजूद थे।

मेरी बात काटिएगा! हम बोल रहे हैं न; बैठिए आप-नीतीश

बिहार विधान परिषद सदस्य मो. फारुख शिवहर के डुमरी कटमरी से पताही तक आने वाली सड़क की खस्ताहाली को लेकर अपनी बात रख रहे थे। मंत्री जयंत राज बता रहे थे कि सड़क को तीन महीने पहले ही दुरुस्त कराया गया है। फारुख अपने पूरक के लिए खड़े हुए। उनका पूरक प्रश्न समाप्त भी नहीं हुआ था कि सुबोध कुमार ने एक और पूरक पूछ दिया। इस पर मुख्यमंत्री भड़क गए।सीएम नीतीश ने सुबोध कुमार से कहा आप को नियमों की जानकारी नहीं और सवाल पूछ रहे हैं। उन्होंने सुबोध से कहा, बैठिए पहले प्रश्नकर्ता के पूरक का जवाब होगा उसके बाद सभापति की अनुमति से आप पूरक पूछ सकते हैं। सीएम ने उन्हें फटकारते हुए कहा, मेरी बात काटियेगा। हम बोल रहे हैं बैठिए आप। सभापति अवधेश नारायण सिंह ने भी सुबोध से कहा कि वे बैठ जाए।मुख़्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा नियमों की जानकारी रहनी चाहिए। राजद नेता रामचंद्र पूर्वे से मुख्यमंत्री ने कहा आप इन लोगो को बताते भी नहीं हैं। साथ ही सभापति से भी उन्होंने नियमों के तहत लोगों से बोलवाने का आग्रह किया। कहा सत्ता पक्ष हो या विपक्ष सभी को नियमों का पालन करना होगा। बता दें कि पहले भी नीतीश कुमार सुबोध कुमार के ऊपर सदन में गुस्सा कर चुके हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *