Responsive Menu
Add more content here...
March 26, 2023
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • पूर्वांचल न्यूज
  • अनूठा मामला : प्यार में ट्रांसजेंडर पूजा बनी अंकित, मंदिर में रचाई शादी, मामला हुआ पुलिसिया

अनूठा मामला : प्यार में ट्रांसजेंडर पूजा बनी अंकित, मंदिर में रचाई शादी, मामला हुआ पुलिसिया

By Shakti Prakash Shrivastva on July 26, 2021
0 333 Views

गोरखपुर, (संवाददाता)। प्यार की राह में लैला-मजनू और रोमियो-जूलियट के किस्से हम सब ने सुना है लेकिन इनसे इतर परिभाषा वाली एक कहानी इन दिनों गोरखपुर जिले में लोगों की हैरानी का सबब बनी हुई है। पिछले दिनो गुलरिहा पुलिस के पास एक पिता एक ट्रांसजेंडर पर अपनी बेटी को बहला फुसलाकर रेप करने की शिकायत लेकर पहुंचा। मामला कुछ यूं था कि फर्रूखाबाद के एक ट्रासजेंडर युवक ने अपने प्यार के लिए लिंग परिवर्तन कर अपने प्रेमिका के साथ मंदिर में शादी कर बाकायदा रजिस्टर्ड एग्रीमेंट करके साथ-साथ रह रहे थे। अब लड़की के पिता को इस पर आपत्ति है और इसीलिए उसने  शिकायत की है। मामला पुलिसिया तफतीश मे है।

गुलरिहा इलाके की रहने वाली एक 27 साल युवती फर्रूखाबाद में रहकर नौकरी करती थी। करीब एक साल पहले उसकी दोस्ती साथ में काम करने वाली सातनपुर फर्रूखाबाद की रहने वाली पूजा यादव से हुई थी। उसका कहना है कि पूजा में शुरू से ही लड़की वाली कोई फीलिंग नहीं थी और वह अपना लिंग परिवर्तन करवाकर लड़का बनना चाहती थी। इस बीच दोनों की दोस्ती प्यार में बदल गई और शादी करने का फैसला कर लिया। शादी के लिए पूजा ने ​दस्तावेजों में भी अपना नाम पूजा यादव से बदलकर अंकित यादव करवा लिया। इसके बाद शारीरिक रूप से भी उसने खुद को पुरुष बनाने के लिए लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया शुरू करा दी। दोनों ने फर्रूखाबाद के एक मंदिर में शादी की और रजिस्टर्ड एग्रीमेंट कर साथ रहने भी लगे। इस बीच शादी की जानकारी गोरखपुर में युवती के घर वालों को हो गई। परिवार वालों ने इसकी शिकायत पुलिस से की। लड़की के पिता का आरोप है कि अंकित ने उसे बहला फुसलाकर बिना शादी किए जबरदस्ती अपने साथ रख लिया। पिता ने अपनी बेटी के अपहरण का आरोप लगाया है। जबकि युवती ने पुलिस के सामने भी दावा किया कि वो अपनी मर्जी से उसके साथ रहने को तैयार है। अब पुलिस इस मामले में लड़की का मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराने की तैयारी में है। इसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। पुलिस का कहना है कि लड़का ट्रांसजेंडर है, या कुछ और? यह कोर्ट तय करेगी। अंकित को जब गुलरिहा पुलिस फर्रूखाबाद से गोरखपुर लाई तो उसकी मदद के लिए मानवाधिकार और ट्रासजेंडर पर काम करने वाली संस्था गालीबंद के संस्थापक मनीष कुमार और उनकी टीम के लोग आए। मनीष का कहना है कि हमारी संस्था तब तक उसके साथ खड़ी रहेगी, जब तक उसे न्याय नहीं मिल जाता।

 

 

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *