Responsive Menu
Add more content here...
May 1, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • आगरा : जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख गायब, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

आगरा : जगदीशपुरा थाने के मालखाने से 25 लाख गायब, 5 पुलिसकर्मी निलंबित

By Shakti Prakash Shrivastva on October 17, 2021
0 184 Views

आगरा, (संवाददाता)। आमजन की सुरक्षा का दावा करने वाली यूपी पुलिस अब अपनी ही सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है। अमूमन पुलिस थाने में मुकदमों से संबन्धित नगदी, गहने जैसे कीमती सामान रखे जाते हैं। लेकिन आगरा जिले के थाना जगदीशपुरा के मालखाने में रखा 25 लाख रुपए चोरी होने का मामला सामने आने पर पुलिस विभाग की पेशानी पर बल पड़ गया है। हालांकि रविवार की सुबह मामला विभागीय स्तर पर सामने आते ही आला अधिकारियों ने सख्त कार्रवाई करते हुए थाने के संबन्धित 5 पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। निलंबितों में इंस्पेक्टर एके तिवारी, सब इंस्पेक्टर रामनिवास और तीन कान्सटेबुल है। SSP मुनिराज समेत जिले के अन्य आला अधिकारी मामले के खुलासे की कवायद में लग गए हैं।

रविवार की सुबह यह जानकारी मिली कि मालखाने में रखा 25 लाख रुपया चोरी हो गया है। सूचना मिलते ही विभाग में हड़कंप मच गया। एसएसपी मुनिराज व एसपी सिटी विकास कुमार थाने पहुंचे। एसपी सिटी की मुताबिक रविवार की सुबह दीवान थाने आया, उसने मालखाना खोला। इसके बाद वो चाय पीने के लिए बाहर चला गया। वापस लौटने पर उसे मालखाने से 25 लाख रुपए चोरी मिले। हालांकि दो पिस्टल चोरी होने की बात भी शुरू में आई लेकिन बाद में खबर झूठी निकली। पुलिस की मुताबिक जो माल चोरी हुआ है, वो पिछले दिनों लूट की घटना में बदमाशों से बरामद हुआ था। एसपी सिटी विकास कुमार ने 25 लाख रुपए चोरी होने की पुष्टि की है। उनका कहना है कि फॉरेंसिक टीम अभी जांच कर रही है। बता दें, कुछ साल पहले थाना सिकंदरा के मालखाने से पिस्टल चोरी हुई थीं। जिसमें एक नशेबाज भी पकड़ा गया था।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *