Responsive Menu
Add more content here...
May 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

  • Home
  • टॉप न्यूज
  • बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें, वामदल की बर्बादी और TMC को सपना चूर-चूर करते देखा- पीएम मोदी

बंगाल ने कांग्रेस के कारनामें, वामदल की बर्बादी और TMC को सपना चूर-चूर करते देखा- पीएम मोदी

By Nikhil Pal on March 20, 2021
0 239 Views

कोलकाता(एजेंसी)- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल ने पिछले 70 साल में कांग्रेस के कारनामें देखे हैं, वामदल की बर्बादी को अनुभव किया है और टीएमसी ने आपके सपनों को कैसे चूर-चूर किया, यही देखा है। हमें 5 साल का मौका दीजिए, 70 साल की बर्बादी को मिटाकर रहेंगे। कल व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम और फेसबुक 50-55 मिनट तक डाउन रहे, हर कोई चिंतित हो गया। लेकिन बंगाल में, विकास और सपने 50-55 साल से डाउन हैं। पहले कांग्रेस, फिर वामपंथी और अब टीएमसी ने राज्य के विकास को अवरुद्ध कर दिया है।

टीएमसी ने बंगाल का विकास रोका-पीएम मोदी

प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि आपका ये उत्साह साफ-साफ कह रहा है- बंगाल में इस बार भाजपा सरकार। ये मैं क्यों कह रहा हूं क्योंकि बंगाल के उज्जवल भविष्य के लिए इस धरती पर हमारे लगभग 130 कार्यकर्ताओं ने अपना जीवन न्योछावर कर दिया ताकि बंगाल आबाद रहे।प्रधानमंत्री ने दिलीप घोष की तारीफ करते हुए कहा, ‘मुझे गर्व है कि मेरी पार्टी के पास दिलीप घोष जैसे अध्यक्ष हैं। उन पर अनेक हमले हुए, मौत के घाट उतारने की कोशिशें हुई। लेकिन वो बंगाल के उज्ज्वल भविष्य का प्रण लेकर चल पड़े और आज पूरे बंगाल में नई ऊर्जा भर रहे हैं।’ गौरतलब है कि खड़गपुर को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष का गढ़ माना जाता है।प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि खड़गपुर के इस क्षेत्र में मिनी भारत की झलक मिलती है। भारत की विविधता, अलग-अलग भाषाओं-बोलियों की ताकत यहां देखने को मिलती है। खड़गपुर का इतना लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म, भारत की पहली IIT, इस भूमि का गौरव बढ़ाते हैं। आज पश्चिम बंगाल में शिक्षा की क्या स्थिति है, ये खड़गपुर के लोग बहुत अच्छी तरह जानते हैं। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बंगाल और असम के दौरे पर हैं। बंगाल के खड़गपुर के अलावा वे असम के चबुआ में सभा को संबोधित करने वाले हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *