Responsive Menu
Add more content here...
April 18, 2024
ब्रेकिंग न्यूज

Sign in

Sign up

गोरखपुर:सीएम योगी ने 131 करोड़ की योजनाओं का किया शिलान्यास

By Shakti Prakash Shrivastva on March 5, 2021
0 336 Views

गोरखपुर-यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गोरखपुर जिले को 131 करोड़ की परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस दौरान उन्होंने 76.39 करोड़ की नौ परियोजनाओं का लोकार्पण और 54.20 करोड़ की 16 परियोजनाओं का शिलान्यास किया। कार्यक्रम का आयोजन ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ स्मृति पार्क में हुआ। इस दौराना उन्होंने जन सभा को भी संबोधित किया। उन्होंने कहा- गोरखपुर विकास के रथ पर सवार है। पिछली सरकार ने प्रदेश को निराशा में डूबा दिया था लेकिन मोदी सरकार ने लोगों को आशा की किरण दिखाई दी।

गोरखपुर के विकास को लगे पंख-सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास का कोई दूसरा विकल्प नही हो सकता।प्रधानमंत्री जी के नेतृत्व में देश के साथ यूपी का भी लगातार विकास हो रहा है। साल 2014 में पीएम मोदी ने इस देश की जनता के सामने जो कहा था वो पूरा होने वाला है। इस प्रकार की योजना केंद्र सरकार ने बनाई थी वी पूरा होता दिखाई दे रहा है। 1990 में जो कारखाना बन्द हो गया था वो इस साल जुलाई तक बनकर तैयार हो जाएगा।पिछली सरकार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि पिछली सरकार ने यहां हताशा और निराशा पैदा कर दी थी। लेकिन अब यहां के लोगों को उम्मीदें जगी हैं।उन्होंने कहा कि फर्टीलाइजर के कारखाने से जल्द ही धुंआ निकलेगा।सीएम योगी ने कहा कि अब तक प्रदेश सरकार चार लाख नौजवानों को सरकारी नौकरियां दे चुकी है।दिल्ली और गोरखपुर के लिए पहले हवाई सेवा नहीं मिल पाती थी, कभी मिलती थी कभी बन्द हो जाती थी, लेकिन अब दिल्ली, कलकत्ता समेत कई जगहों के लिए हवाई सेवा शुरू कर दी गई है। योगी ने कहा कि भगवान राम पुष्पक विमान से अयोध्या आये थे लेकिन अब कोई भी हवाई मार्ग से श्रीलंका के साथ कहीं और भी जा सकता है।गोरखपुर से लख़नऊ जाने के लिए पहले हमारे पास बस एक मार्ग था अब एक नया विकल्प भी जुड़ गया है।गोरखपुर लखनऊ मार्ग अब 6 लेन का बनने जा रहा है। विकास के मार्ग में कोई अवरोध नही होना चाहिए। सीएम ने कहा कि गोरखपुर में प्लास्टिक पार्क बनने जा रहा है।इसके बनने से करीब 25 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।सीएम योगी ने कहा कि गोरखपुर में चिड़ियाघर बन गया है और शेर भी आ गए हैं। 20 साल पहले यहां पर अपराध का राज था,लेकिन अब अमन चैन है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *