
केरल के वायनाड में अमित शाह का राहुल गांधी पर तंज, कहा- उनके जैसा नहीं देखा राजनीतिक पर्यटक
तिरुअनंतपुरम(एजेंसी)- केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने केरल के वायनाड में एक चुनावी जनसभा को संबोधित किया। कांग्रेस पर हमलावर होते हुए अमित शाह ने कहा कि राहुल गांधी 15 साल तक अमेठी से सांसद रहें हैं, उन्होंने अमेठी की स्थिति नहीं सुधारी तो वो अब वायनाड में आ गए हैं। इसके साथ ही शाह ने कहा कि मैंने राहुल गांधी जैसा राजनीतिक पर्यटक नहीं देखा है। राहुल गांधी यहां (वायनाड) भी पर्यटन करने आए हैं। उनके सांसद रहते वायनाड का विकास नहीं होने वाला है।सबरी माला मंदिर के विवाद पर अमित शाह ने कहा कि जब भगवान अय्यप्पा के भक्तों पर यहां लाठीचार्ज किया जा रहा था तो कांग्रेस चुप बैठी थी। केरल में भाजपा-एनडीए को दृढ़ता से लगता है कि मंदिरों का प्रबंधन भक्तों द्वारा किया जाना चाहिए, नास्तिकों द्वारा नहीं।
अमित शाह का राहुल पर निशाना
केरल की एलडीएफ सरकार पर हमलावर होते हुए शाह ने कहा कि राज्य में भाजपा और आरएसएस के कई कार्यकर्ता मारे गए हैं। विजयन जी भाजपा कभी भी मेहनत करने से नहीं डरती है और न ही वह इन सबसे कभी डरने वाली है। शाह ने आगे कहा कि एलडीएफ और यूडीएफ के शासन के चलते पिछले दो दशकों में केरल का कोई विकास नहीं हुआ है। केरल अब भ्रष्टाचार, तुष्टीकरण और राजनीतिक हिंसा में उलझा हुआ है।इसके साथ ही शाह ने भाजपा के चुनावी घोषणापत्र का जिक्र करते हुए कहा कि केरल के लिए पीएम मोदी ने FAST के दृष्टिकोण को आगे रखा है। जिसमें F का मतलब है मत्स्य पालन और उर्वरक (Fisheries and Fertiliser), A का मतलब है कृषि और आयुर्वेद (Agriculture and Ayurveda), S का मतलब है कौशल विकास और सामाजिक अधिकारिता (Skill Development and Social Empowermen), और T का मतलब है कि राज्य में पर्यटन और प्रौद्योगिकी (Tourism & Technology) से रोजगार लाना है।