- Home
- स्टेट न्यूज
- केरल: सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में की जनसभा

केरल: सीएम योगी आदित्यनाथ के रोड शो में उमड़ी भारी भीड़, भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में की जनसभा
तिरुअनंतपुरम(एजेंसी)– केरल विधानसभा चुनाव में प्रचार और रोड शो करने पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हिन्दू कार्ड खेल दिया। LDF और UDF को एक ही थाली के चट्टे-बट्टे बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, कई दशकों से केरल में यहीं दोनों की सरकारें बनती रही हैं और दोनों सरकारें हिन्दुओं की आस्था के साथ खिलवाड़ करती रही हैं।केरल के कझककोट्टम में रोड शो करते हुए योगी आदित्यनाथ ने कहा, यहां आस्था का अपमान होता है। रोजगार को रोका जा रहा है।सरकार युवाओं के विरोध में काम कर रही है, जिससे यहां के युवा पलायन कर रहे हैं।ऐसे ही लोग इस बार भी चुनाव मैदान में हैं।योगी आदित्यनाथ ने जनता से आह्वान किया कि आपलोग उनकी जमानत जब्त करवाएं।
एलडीएफ और यूडीएफ पर साधा निशाना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल में रोड शो के दौरान कहा कि इस अप्रतिम सहयोग के लिए अपने सभी केरलवासी बहनों-भाइयों का कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं। इस दौरान सीएम योगी आदित्यनाथ ने केरल के मुख्यमंत्री पर ही जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि जब केरल का मुख्यमंत्री कार्यालय ही गोल्ड की तस्करी में लिप्त हो तो फिर यहां के सामान्य प्रशासन की स्थिति का सहज अनुमान लगाया जा सकता है। ऐसे भ्रष्ट तत्वों को सत्ता से बेदखल करना ही केरल के हित में है।उन्होंने कहा कि मैं केरल की जनता का आह्वान करता हूं कि केरल की आस्था के साथ खिलवाड़ करने वाले तत्वों को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए भारतीय जनता पार्टी और एनडीए के प्रत्याशियों को भारी बहुमत से विजयी बनाएं तथा केरल को विकास की नई ऊंचाइयों तक पहुंचाने का मार्ग प्रशस्त करें। केरल की सम्मानित जनता ने अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु श्री राम के भव्य मंदिर के निर्माण के लिए ‘श्रीराम जन्मभूमि निधि समर्पण अभियान’ में भारी समर्थन और सहयोग किया है। इस अप्रतिम सहयोग के लिए अपने सभी केरलवासी बहनों-भाइयों का कृतज्ञतापूर्वक आभार व्यक्त करता हूं।योगी आदितत्यनाथ ने कहा कि केरल की जनता ने बारी-बारी से यूडीएफ और एलडीएफ को समर्थन दिया लेकिन दोनों गठबंधनों ने हमेशा ही केरल की जनता के साथ विश्वासघात किया है। केरल का वर्तमान विधानसभा चुनाव ऐसा विश्वासघात करने वाले लोगों को सबक सिखाने का उचित समय है।