- Home
- स्टेट न्यूज
- बिहार के 12वीं पास युवाओं को रोजगार पाने के लिए हर महीने एक हजार रुपये देगी नीतीश सरकार

बिहार के 12वीं पास युवाओं को रोजगार पाने के लिए हर महीने एक हजार रुपये देगी नीतीश सरकार
पटना-बिहार में 12वीं पास एक लाख युवाओं को नीतीश सरकार स्वयं सहायता भत्ता देने की तैयारी कर रही है। इस संबंध में योजना एवं विकास विभाग ने अपने आदेश में मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना को अगले पांच साल तक बढ़ा दिया है। इसके तहत अब पहले के अनुसार ही 20 से 25 साल तक के 12वीं पास बेरोजगार युवाओं को रोजगार की तलाश में मदद करने के लिए रोजगार भत्ता दिया जाएगा। इसके तहत लाभार्थियों को एक हजार रुपये प्रतिमाह के हिसाब से अधिकतम दो साल तक भत्ता उनके बैंक खाते में दिया जाएगा। खास बात यह है कि यह रकम केवल उन्हीं को दी जाएगी, जिन्होंने 12वीं के बाद पढ़ाई छोड़ दी है।
दो साल तक मिलेगा भत्ता
इस योजना की शुरुआत साल 2017 में की गई थी। इसके तहत अभी तक पांच लाख से अधिक युवाओं को लाभ दिया जा चुका है। अभी तक युवाओं को 650 करोड़ रुपये से अधिक का भुगतान किया जा चुका है। सरकार के नए आदेश के बाद अब साल 2021 से 2026 तक हर साल 150 करोड़ के हिसाब से कुल 750 करोड़ रुपये का भुगतान किया जाना है। खास बात यह भी है कि अगर लक्ष्य से अधिक आवेदन आते हैं, जब भी उन्हें अस्वीकृत नहीं किया जाएगा। कागजात की जांच के बाद भत्ते का भुगतान लाभार्थी के बैंक खाते में आरंभ कर दिया जाएगा। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन भी दिए जा सकते हैं। योजना को लेकर कोई जानकारी या सहायता लेनी हो तो इसके लिए सभी जिलों में जिला निबंधन और परामर्श केंद्र कार्यरत हैं।योजना को लेकर बेरोजगार युवाओं में उत्साह देखा जा रहा है। ऐसे कई युवाओं ने बताया कि इससे उन्हें बेरोजगारी के दौर में रोजगार की तलाश के दौरान आर्थिक मदद मिलेगी।