- Home
- स्टेट न्यूज
- उत्तर प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए मतदान, दो मई को होगी गिनती

उत्तर प्रदेश में चार चरणों में 15 अप्रैल से पंचायत चुनाव के लिए मतदान, दो मई को होगी गिनती
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में चार चरण में पंचायत चुनाव होंगे। 15 अप्रैल को पहले चरण से मतदान की शुरुआत होगी, जबकि दो मई को नतीजे आएंगे।यूपी के निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार ने इस बारे में समाचार एजेंसी ANI को बताया, पहले चरण के मतदान 15 अप्रैल, दूसरे चरण के मतदान 19 अप्रैल और तीसरे चरण के मतदान 26 अप्रैल और चौथे चरण के मतदान 29 अप्रैल को होंगे। मतगणना 2 मई को होगी।
तीन अप्रैल से पहले चरण का नामांकन
पंचायतों के आरक्षण को लेकर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई है। सुनवाई से पहले ही निर्वाचन आयोग ने चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।इसी के साथ प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। राज्य निर्वाचन आयोग ने पंचायत चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। प्रदेश में चार चरण में 15, 19, 26 तथा 29 अप्रैल को मतदान होगा। इसके बाद दो मई को होगी मतों की गणना होगी। दो मई से बाद से गांव की सरकार का काम शुरू होगा, जोकि 25 दिसंबर से बंद है। सभी 18 मंडल के एक-एक जिले में पहले चरण का चुनाव होगा। 2 मई को मतगणना होगी। चुनाव की तारीखों के एलान के साथ ही यूपी में आचार संहिता लग गई है। सुप्रीम कोर्ट में आज आरक्षण मामले पर सुनवाई होगी।प्रदेश में कल यानी शनिवार से नामांकन पत्रों का विक्रय होगा। पहले चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन तीन और चार अप्रैल को होगा। दूसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन सात और आठ अप्रैल को होगा। तीसरे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 13 और 15 अप्रैल को होगा। चौथे चरण के मतदान वाले जिलों में नामांकन 17 और 18 अप्रैल को होगा। पंचायत चुनाव के लिए तीन अप्रैल से पहले चरण का नामांकन शुरू हो जाएगा।