
केरल में अमित शाह की हुंकार, LDF और UDF सरकारों ने राज्य को बना दिया भ्रष्टाचार का अड्डा
तिरुअनंतपुरम(एजेंसी)-विधानसभा चुनाव प्रचार के लिए बुधवार को केरल के कंजिरापल्ली पहुंचे केंद्रीय गृह मंत्री और भाजपा नेता अमित शाह ने जनसभा को संबोधित करते हुए एलडीएफ और यूडीएफ पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा एलडीएफ और यूडीएफ सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया है। जब यूडीएफ सत्ता में आई तो सोलर लाइट घोटाला हुआ और एलडीएफ के कार्यकाल के दौरान, डोनल और गोल्ड स्कैम हुए।उन्होंने कहा- केरल में दो बार बाढ़ आई और 500 से अधिक लोगों ने अपनी जान गंवाई। ऐसे में लेफ्ट की सरकार हमारी सेना को केवल अपने राजनीतिक लाभ के लिए बहुत देर से बुलाती है। उन्हें केरल के लोगों के जीवन की परवाह नहीं है।
सीएम से अमित शाह के 7 सवाल
अमित शाह ने दावा किया कि भाजपा विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेगी। वहीं, उन्होंने केरल की पिनाराई विजयन सरकार को भी घेरा। उनसे राज्य के चर्चित सोना तस्करी मामले से जुड़े सात सवाल पूछ डाले।अमित शाह ने कहा, ‘केरल के लोग एलडीएफ और यूडीएफ से तंग आ चुके हैं। यहां के लोग भारतीय जनता पार्टी को एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं। मुझे यकीन है कि हम आगामी केरल विधानसभा चुनावों में अच्छा प्रदर्शन करेंगे।’ अमित शाह की केरल के थ्रिप्पुनिथुरा में रैली हो रही थी, जिसके बाद उन्होंने अपना संबोधन भी दिया, जिसमें उन्होंने कहा कि LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बना दिया।अमित शाह ने कहा, ‘केरल एक जमाने में विकास और पर्यटन के मॉडल के रूप में, सबसे शिक्षित और शांतिप्रिय राज्य के रूप में जाना जाता था। मगर LDF, UDF की सरकारों ने केरल को भ्रष्टाचार का अड्डा बनाने का काम किया है।’उन्होंने आगे कहा कि शांति के लिए प्रसिद्ध केरल की भूमि LDF के नेतृत्व में भाजपा और आरएसएस के सैकड़ों कार्यकर्ताओं की हत्या से रक्त रंजित हुई है। भाजपा के नेता और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरा देश विकास कर रहा है और केरल में भ्रष्टाचार की नाव चल रही है।उन्होंने कहा कि कहा कि केरल में अब बदलाव का समय आ गया है।