
छत्तीसगढ़ में नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट से उड़ाया, हमले में पांच जवान शहीद और कई घायल
रायपुर(एजेंसी)- छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में मंगलवार को नक्सलियों ने जवानों से भरी बस को IED ब्लास्ट से उड़ा दिया है। बताया जा रहा है कि इस बस में डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (District Reserve Guard, DRG) के 24 जवान सवार थे। जानकारी के अनुसार इस घटना में 5 जवान शहीद हो गये हैं। वहीं, 14 जवान गंभीर रूप से घायल और दो जवानों की हालत नाजुक बताई जा रही है।डीजी अशोक जुनेजा ने बताया कि नक्सलियों द्वारा यह हमला 4 बजकर 15 मिनट में किया गया। जहां से जवानों की बस गुजर रही थी। वहीं, एक पुल पर तीन आइइडी विस्फोट किए गए। जिसमें चालक और दो जवानों की मौके पर ही शहीद हो गए। दो जवान अस्पताल में शहीद हो गए।
दो जवानों की अस्पताल में मौत
नक्सलियों ने ये ब्लास्ट धौड़ाई और पल्लेनार के बीच किया है जो घने जंगलो से घिरा है। ब्लास्ट के वक्त बस में 24 जवान सवार थे।छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेशक डीएम अवस्थी ने बताया कि सुरक्षा बल के जवानों को नक्सल विरोधी अभियान में रवाना किया गया था। अभियान से वापसी के दौरान वह एक बस में सवार थे। बस जब कड़ेमेटा और कन्हरगांव गांव के मध्य पहुंची तब नक्सलियों ने बारूदी सुरंग में विस्फोट कर दिया।नक्सलियों द्वारा IED ब्लास्ट में जान गंवाने वाले डीआरजी जवानों के निधन पर छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल ने शोक व्यक्त किया है। उन्होंने अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है।छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनुसुईया उइके ने नक्सली हमले में शहीद हुए जवानों के प्रति दुख व्यक्त किया है। शहीदों के परिजनों को सांत्वना देते हुए उन्होंने घायल जवानों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।