- Home
- स्टेट न्यूज
- सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, तीन वीरांगनाओं के नाम पर महिला PAC बटालियन की स्थापना

सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, तीन वीरांगनाओं के नाम पर महिला PAC बटालियन की स्थापना
सीएम योगी आदित्यनाथ ने की घोषणा, तीन वीरांगनाओं के नाम पर महिला PAC बटालियन की स्थापना
लखनऊ-उत्तर प्रदेश सरकार भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान देने वाली तीन महिला स्वतंत्रता सेनानियों के नाम पर पीएसी की तीन महिला बटालियन स्थापित करने का फैसला किया है।यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने रानी अवंतीबाई लोधी की पुण्यतिथि पर एक कार्यक्रम में ये बात कही है।सीएम योगी ने कहा, तीन पीएसी महिला बटालियन की स्थापना तीन महिला योद्धाओं रानी-अवंतीबाई लोधी, उदा देवी और झलकारीबाई के नाम पर की जाएगी, जिन्होंने भारत के स्वतंत्रता संग्राम में बलिदान दिया था।
वीरांगनाओं की देश की आजादी में अहम भूमिका-सीएम योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस अवसर पर कहा कि भारत वीरों की धरती है। यहां पर महान वीरागनाओं ने भी देश की आजादी में अहम भूमिका अदा की। उन्होंने कहा कि इनके बलिदान से हमको आजादी दिलाई। इन महान वीरागनाओं को हम नमन करते हैं। उत्तर प्रदेश सरकार मातृ शक्ति को नमन करने के साथ ही उनकी सुरक्षा, सम्मान व स्वाबलंबन के लिए मिशन एक विशेष कार्यक्रम मिशन शक्ति के रूप में शुरू किया है। इसी मिशन शक्ति के तहत हमने उत्तर प्रदेश पुलिस में 20 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित किए हैं। जिससे कि नारी की गरिमा के सम्मान की रक्षा हर हाल में हो। इसके साथ ही वीरागनाओं के बलिदान की भी चर्चा हो। उन्होंने कहा कि वीरांगना रानी अवंती बाई लोधी का आज बलिदान दिवस है। इस अवसर पर हम प्रदेश में तीन महिला पीएसी बटालियन की भी शुरुआत कर रहे हैं। इनका नाम की महान वीरांगनाओं के नाम पर है। इन तीन वीरांगनाओं ने देश की आजादी के लिए अपने को बलिदान किया। हमारी सरकार तीन महिला पीएसी बटालियन की स्थापना झलकारी बाई, रानी अवंतीबाई लोधी तथा वीरांगना उदादेवी के नाम पर पर रही है। यह भी इनके बलिदान के सम्मान का एक माध्यम है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आजादी के आंदोलन में तीन महिला योद्धाओं के योगदान को देखकर हमने उत्तर प्रदेश में पीएसी की तीन महिला बटालियन का नामकरण उनके नाम पर किया है। रानी अवंतीबाई लोधी, उदा देवी और झलकारी बाई के नाम पर स्थापित होने वाली महिला पीएसी बटालियन को लेकर औपचारिकताएं पूरी हो गई हैं।