- Home
- स्टेट न्यूज
- बंगाल चुनाव:ममता ने जारी किया घोषणा पत्र,गरीब एससी-एसटी को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा

बंगाल चुनाव:ममता ने जारी किया घोषणा पत्र,गरीब एससी-एसटी को सालाना 12 हजार रुपये देने का वादा
कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने बुधवार को आगामी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों के लिए तृणमूल कांग्रेस (TMC) का चुनावी घोषणा पत्र जारी किया। ममता ने एक साल में 5 लाख नौकरियां पैदा करने का वादा किया है।ममता बनर्जी ने कहा, “हम पहले अपना घोषणापत्र जारी करने वाले थे, लेकिन मेरी स्वास्थ्य स्थिति के कारण इसमें समय लगा। हम मां, माटी, मानुष को धन्यवाद देते हुए आज अपना घोषणा पत्र जारी कर रहे हैं।”
घोषणापत्र में वादों की झड़ी
टीएमसी के घोषणा पत्र को जारी करते हुए ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारी सरकार की वापसी होगी तो मई से 1 हजार रुपये प्रति महीना विधवा भत्ता देंगे। टीएमसी ने अपने घोषणापत्र में वादा किया है कि 10 लाख MSME यूनिट बनाए जाएंगे। इतना ही नहीं घोषणापत्र में SC/ST को हर महीने 1000 रुपये भत्ता देने का वादा किया है।घोषणा पत्र में ममता बनर्जी ने ये भी वादा किया है कि छात्रों को 4 फीसदी ब्याज पर 10 लाख कर्ज दिया जाएगा। ममता बनर्जी ने कहा है कि हमारी सरकार की वापसी होगी तो किसानों को सालाना 10 हजार रुपये देंगे।ममता बनर्जी ने अपने चुनावी घोषणापत्र में बेरोजगारी को आधा करने का वादा किया है। उन्होंने वादा किया है कि वो पश्चिम बंगाल में 5 लाख लोगों को नौकरी देंगे और उनकी सरकार पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों के घर-घर राशन पहुंचाएगी।घोषणापत्र जारी करने के दौरान ममता बनर्जी ने खुद की पीठ थपथपाई है।उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान हमने बंगाल में लोगों के खाने पीने की व्यवस्था की और सभी का ध्यान रखा। उन्होंने कहा कि टीएमसी सरकार में लोगों की आय में इजाफा हुआ है।