
कोरोना के नए मामलों ने आठ राज्यों में बढ़ाई चिंता, उठाए गए लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे कदम
नई दिल्ली(एजेंसी)- देश में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण में एक बार फिर तेजी आई है। उत्तर और पश्चिम भारत के कई राज्यों में संक्रमण की रफ्तार ने तो डरा दिया है। देश के 125 जिलों में कोरोना केस पिछले 15 दिनों में डबल हो गए हैं। कुछ जिलों में तो 200 से 500 फीसदी तक का उछाल देखने को मिला है। स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने बुधवार को बताया कि 70 जिलों में कोरोना केसों में 150 फीसदी से अधिक की तेजी आई है तो 55 जिलों में 100 से 150 फीसदी की तेजी दर्ज की गई है।महाराष्ट्र समेत कई राज्यों में तो सीमित लॉकडाउन और रात का कर्फ्यू लगाने जैसे सख्त कदम उठाने भी पड़ गए हैं।
लगातार बढ़ रहे हैं मामले
आठ राज्यों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, जिसका नतीजा दैनिक आंकड़ों में वृद्धि के रूप में हमारे सामने है। बुधवार को इस साल के सर्वाधिक नए मामले दर्ज किए गए तो मरने वालों का आंकड़ा भी दो महीने बाद सबसे ज्यादा आया। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से सुबह आठ बजे जारी आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान देशभर में कोरोना संक्रमण के 28,903 नए मामले मिले हैं, जिनमें से अकेले महाराष्ट्र में ही 17,864 केस हैं। इस साल एक दिन में पहली बार इतनी बड़ी संख्या में नए मामले मिले हैं। इससे पहले पिछले साल 13 दिसंबर को इससे अधिक 30,254 मामले पाए गए थे। इस दौरान 188 लोगों की मौत भी हुई है। दो महीने बाद एक दिन में इतने लोगों की मौत हुई है। इनमें भी महाराष्ट्र में सबसे ज्यादा 87, पंजाब में 38 और केरल में 15 मौतें शामिल हैं। अगर बढ़ते मामलों की बात करें तो महाराष्ट्र के बाद सबसे अधिक 1,970 नए केस केरल में पाए गए हैं। इसके अलावा पंजाब में 1,463, कर्नाटक में 1,135, गुजरात में 954, तमिलनाडु में 867 और छत्तीसगढ़ में 856 नए केस मिले हैं। ये वो राज्य हैं जो देश में कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर की चिंता बढ़ा रहे हैं। लगभग 80 फीसद नए मामले इन्हीं राज्यों से हैं।मंत्रालय के मुताबिक कुल संक्रमितों का आंकड़ा एक करोड़ 14 लाख 38 हजार को पार कर गया है। इनमें से एक करोड़ 10 लाख 45 हजार से ज्यादा लोग अब तक ठीक भी हो चुके हैं और 1,59,044 लोगों की मौत भी हुई है। मरीजों के उबरने की दर घटकर 96.56 फीसद और मृत्युदर 1.39 फीसद पर आ गई है। सक्रिय मामले बढ़कर 2,34,406 हो गए हैं, जो कुल संक्रमितों का 2.05 फीसद है।