
बंगाल चुनाव से पहले अभिषेक बनर्जी के करीबी टीएमसी नेता विनय मिश्रा के भाई को ईडी ने किया गिरफ्तार
नई दिल्ली(एजेंसी)-पश्चिम बंगाल चुनाव से पहले ईडी ने कोलकाता में बड़ी कार्रवाई की है। ईडी की टीम ने अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के भाई विकास मिश्रा को गिरफ्तार किया है।विकास मिश्रा को गौ तस्करी केस में गिरफ्तार किया गया है।तृणमूल कांग्रेस (TMC) नेता विनय मिश्रा के भाई को दिल्ली से गिरफ्तार किया है। यह जानकारी प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी द्वारा दी गई है। दिल्ली की एक विशेष अदालत ने उसे 6 दिन की ईडी रिमांड पर भी भेज दिया है। विनय मिश्रा पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे अभिषेक बनर्जी की बेहद करीबी माना जाता है। विनय मिश्रा तृणमूल कांग्रेस के नेता भी हैं और दोनों मामलों में जांच अधिकारियों की उन पर नजर है।
पशु तस्करी मामले में ईडी ने की कार्रवाई
बता दें कि कुछ दिन पहले ही कोयला और पशु तस्करी के मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे एवं सांसद अभिषेक बनर्जी के करीबी विनय मिश्रा के खिलाफ ओपन वारंट मिलने के बाद अब सीबीआइ ने रेड कार्नर नोटिस जारी किया था। सीबीआइ का मानना था कि तृणमूल कांग्रेस (TMC) का नेता विनय मिश्रा मिडल ईस्ट में कहीं छिपा हुआ है। उसका नाम कुछ महीने पहले ही सामने आया था, जब भाजपा की ओर से आरोप लगाया गया कि वह अभिषेक बनर्जी का खास है और अवैध कारोबार के रुपयों का लेन-देन देखता है।गौरतलब है कि कोयला और पशु तस्करी के मामले में सीबीआइ की एक टीम गत 23 फरवरी को तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी के आवास पर गई थी और मामले में उनकी पत्नी रुजिरा से पूछताछ की थी। इसी मामले में एजेंसी ने एक दिन पहले रुजिरा की बहन मेनका गंभीर से भी पूछताछ की थी। सीबीआइ के अलावा प्रवर्तन निदेशालय (ED) भी अवैध कोयला खनन मामले की जांच कर रहा है।