- Home
- स्टेट न्यूज
- बंगाल-TMC के अभिषेक बनर्जी की रैली में तोड़फोड़, भाजपा की रथ यात्रा की बस भी तोड़ी

बंगाल-TMC के अभिषेक बनर्जी की रैली में तोड़फोड़, भाजपा की रथ यात्रा की बस भी तोड़ी
कोलकाता-बंगाल में विधानसभा चुनाव से पहले सड़कों पर नेताओं के साथ कार्यकर्ताओं का जोश आक्रामक होता जा रहा है। मंगलवार को पुरुलिया में भाजपा की रथ यात्रा की बस में कुछ लोगों ने हमला कर तोड़फोड़ कर दी। पार्टी ने आरोप लगाया कि बस में तोड़फोड़ टीएमसी कार्यकर्ताओं ने की है। घटना के वक्त बीजेपी का काफिला पुरुलिया की नौ विधासभा सीटों से रथ यात्रा पूरी करने के बाद लौट रहा था। इससे कुछ देर पहले ही वहीं के मनबाजार इलाके में तृणमूल कांग्रेस के सांसद अभिषेक बनर्जी की रैली खत्म हुई थी। आरोप है कि उनकी रैली में भी तोड़फोड़ की गई थी। मौके पर भारी संख्या में पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है।
बंगाल सरकार गुंडागर्दी पर उतारू-भाजपा
मंगलवार को पुरुलिया जिला के मानबाजार विधानसभा क्षेत्र के श्यामपुर गांव में भाजपा के चुनावी रथ पर हमला किया गया। इसका शीशा तोड़ दिया गया। भाजपा ने बिरसा मुंडा और सिदो कान्हू के नाम से यह रथ बनवाया है और आदिवासी बहुल इलाकों में चुनाव प्रचार कर रही है। सुबह केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा ने इस रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया था। हमले के बाद अर्जुन मुंडा तृणमूल सरकार पर जमकर बरसे और कहा कि यहां सरकार नाम की कोई चीज नहीं है। तृणमूल के गुंडे सरेआम गुंडागर्दी करते रहे और यहां की पुलिस चुपचाप तमाशा देखती रही। बंगाल की जनता सब देख रही है कि कैसे यहां लोकतंत्र की हत्या हो रही है।वगु भाजपा के आरोप को सत्तारूढ़ पार्टी ने खारिज कर दिया। हालांकि हाल ही में सीएम ममता बनर्जी अपने निर्वाचन क्षेत्र नंदीग्राम में कथित रूप से कुछ लोगों के हमले में घायल हो गई थीं। उनका आरोप था कि उन पर भाजपा के लोगों ने हमला किया है। मामले की जांच में आरोप सही नहीं पाए गए। बताया गया कि सीएम ममता बनर्जी हादसे में घायल हुई हैं, उन पर किसी ने हमला नहीं किया है। मामले में बीजेपी नेता राज्यवर्धन राठौर ने कहा बंगाल में टीएमसी जिस तरह गुंडागर्दी का माहौल बना रही है, उसे जनता देख रही है। टीएमसी के लोग भी उसे देख रहे हैं। कहा कि लोकतंत्र एक त्योहार है और उसमें उत्साह के साथ सबको भाग लेना चाहिए। लेकिन बंगाल सरकार गुंडागर्दी पर उतारू है।