- Home
- स्टेट न्यूज
- राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पहुंचे सोनभद्र, सेवा कुंज आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा

राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द पहुंचे सोनभद्र, सेवा कुंज आश्रम में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा
वाराणसी-राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द रविवार को सेना के विशेष हेलीकॉप्टर से बभनी स्थित सेवा कुंज आश्रम पहुंचे। यहां जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ अधिकारियों ने उनकी अगवानी की। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी मौजूद रहीं।आदिवासियों को संबोधित करते हुए राष्ट्रपति ने कहा कि – आदिवासी और वनवासी समाज के विकास के बिना देश के विकास की कल्पना संभव नहीं है। भगवान राम ने भी जो विजय प्राप्त की वह भी इनको साथ लेकर चले।उन्होंने वनवासी समाज की दशा पर चिंता व्यक्त की और कहा कि वनवासी समाज के असली स्वरूप के लिए सोनभद्र में समय बिताना होगा। मुझे खुशी हो रही है कि यहां सेवा आश्रम अपने प्रयास से उनको आगे बढ़ा रहा है।
सेवा आश्रम के कार्यों की राष्ट्रपति ने की तारीफ
मुख्यमंत्री के भाषण का संज्ञान लेते हुए कहा कि प्राथमिक शिक्षा के बाद बच्चों को बाहर नहीं जाना होगा। उन्हें सोनभद्र में ही मेडिकल कालेज में पढ़ने और चिकित्सक बनने का सौभाग्य प्राप्त होगा।जिस तरह से सेवा आश्रम काम कर रहा है और सरकार कार्य कर रही है उससे लगता है कि इस इलाके सहित छत्तीसगढ़, झारखंड, बिहार और मध्य प्रदेश का भी विकास होगा और यह देश के समृद्धतम इलाकों में शुमार होगा। कहा कि बीस साल पहले आये थे जब आश्रम के लिए जमीन खरीदी जा रही थी और पूछा कि क्या करेंगे तो जवाब मिला कि बच्चों को शिक्षित किया गया। आज इसका सदुपयोग देखकर गौरव हो रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने किशोरी से संवाद किया। वहीं आदिवासी और वनवासी समाज के अक्षम बच्चों को खोजकर उनको पढ़ाने का इंतजाम करने के लिए सरकार की ओर से पहल करने की जानकारी भी दी। हर घर नल और हर घर जल योजना को शुरू करने की जानकारी देते हुए स्वच्छ जलापूर्ति के लिए अपनी वचनबद्धता दोहराई।अखिल भारतीय बनवासी कल्याण आश्रम से सम्बद्ध सेवा समर्पण संस्थान सेवाकुंज आश्रम में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के आगमन की तैयारियां सुबह ही पूर्ण कर ली गयी थी।आश्रम के सह संगठन मंत्री आनंद ने बताया कि बनवासियों की परंपरागत लोक नृत्य कर्मा, शैला के कलाकार हैलीपैड से लेकर मंच तक किनारे खड़े होकर अपनी कला, नृत्य से राष्ट्रपति की आगवानी की।