- Home
- स्टेट न्यूज
- पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में अमित शाह ने किया रोड शो, कहा- हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे

पश्चिम बंगाल के खड़गपुर में अमित शाह ने किया रोड शो, कहा- हम 200 से अधिक सीटें जीतेंगे
कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल में पहले चरण के चुनाव से पहले केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने खड़गपुर में रोड शो किया। इस रोड शो में भारी संख्या में लोग शामिल हुए।अमित शाह ने कहा कि ये भीड़ बताती है कि बंगाल की जनता ने राज्य में परिवर्तन करने का फैसला कर लिया है।हम पश्चिम बंगाल में 200 से ज्यादा सीटें जीतेंगे।उन्होंने कहा कि सभी लोग चुनाव के दिन का इंतजार कर रहे हैं। लोग इंतजार कर रहे हैं कि वे कब जाएं और पीएम नरेंद्र मोदी की नेतृत्व वाले बीजेपी को वोट दें।
इस बार बंगाल में होगा बदलाव-अमित शाह
वर्तमान में भाजपा के पश्चिम बंगाल प्रदेश अध्यक्ष दिलीप घोष इलाके (पश्चिमी मेदिनीपुर) के सांसद हैं। सरकार बनी तो मुख्यमंत्री पद के मजबूत दावेदार भी बताए जाते हैं। खड़गपुर का शहरी इलाका वर्ष 1969 से ही कांग्रेस का गढ़ रहा है। जब पूरा पश्चिम बंगाल वाममोर्चा गढ़ रहा तब भी यहां कांग्रेस का खूंटा नहीं हिला। 2016 के विधानसभा चुनाव में 1969 से लगातार विधायक रहे (1977 से 1980 की अवधि छोड़कर) कांग्रेस के ज्ञान सिंह सोहन पाल (पंजाबी बिरादरी) को हराकर दिलीप विधायक बने थे। भाजपा के एकमात्र विधायक होने के कारण पार्टी ने भरोसा जताया और 2019 के लोकसभा चुनाव में पश्चिमी मेदिनीपुर इलाके से इन्हें अपना प्रत्याशी बनाया।इसबार भाजपा ने खड़गपुर सदर से टॉलीवुड (पश्चिम बंगाल फिल्म जगत) के स्टार हिरणम्य चट्टोपाध्याय को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। हिरणम्य खड़गपुर से बाहर के हैं और क्षेत्र के लिए नए चेहरे हैं। वहीं तृणमूल ने वर्तमान विधायक प्रदीप सरकार पर ही भरोसा जताया है।