- Home
- स्टेट न्यूज
- महाराष्ट्र:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागपुर के बाद परभणी में भी लॉकडाउन

महाराष्ट्र:कोरोना के बढ़ते खतरे को देखते हुए नागपुर के बाद परभणी में भी लॉकडाउन
मुंबई(एजेंसी)- महाराष्ट्र में कोरोना के तेजी से बढ़ रहे मामलों को देखते हुए यहां के परभणी जिले में भी लॉकडाउन लागू कर दिया गया है। ये लॉकडाउन शुक्रवार रात 12 बजे से सोमवार सुबह 6:00 बजे तक लागू रहेगा। महाराष्ट्र के कैबिनेट मंत्री नवाब मलिक ने कहा है कि हम परभणी और अन्य पड़ोसी जिलों के लोगों से सहयोग की अपील करते हैं। ज्ञात हो कि शुक्रवार को नागपुर में 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन लागू कर दिया गया था।
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले
महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए राज्य के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने पुणे में COVID-19 स्थिति की समीक्षा के लिए काउंसिल हॉल में एक बैठक का आयोजन किया था। इस बैठक में सभी जिलों के प्रतिनिधि, सांसद, विधायक और मेयर भी उपस्थित हुए थे।महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहे कोरोना संक्रमण को देखते हुए मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने राज्य के अन्य इलाकों में भी लॉकडाउन लागू करने के संकेत दिए थे। गुरुवार को मुंबई के जेजे अस्पताल में कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लेते हुए सीएम ने पत्रकारों से कहा था कि कोरोना वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। इसे लेकर लोगों के मन में जो शंका है उसे निकाल दें। सीएम ने कहा राज्य में संक्रमण के मामले दोबारा से बढ़ने लगे हैं जिसे देखते हुए सख्त कदम उठाने पड़ सकते हैं। बता दें कि नागपुर में कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए 15 से 21 मार्च तक पूर्ण लॉकडाउन की घोषणा कर दी गई है।