- Home
- स्टेट न्यूज
- यूपी विधानभवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने महिला को बचाया

यूपी विधानभवन के सामने महिला ने किया आत्मदाह का प्रयास,पुलिस ने महिला को बचाया
लखनऊ-राजधानी लखनऊ में एक बार फिर विधान भवन के गेट नंबर 5 के सामने महिला ने आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि विधानसभा की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने महिला को बचा लिया। सुल्तानपुर भवानीपुर की रहने वाली महिला बुधवार सुबह विधान सभा के गेट नंबर पांच पर पहुंची और खुद को जलाने कोशिश की। लेकिन वहां पुलिसकर्मियों ने उसे बचा लिया।
पुलिस पर दुष्कर्म के आरोपी को नहीं पकड़ने का आरोप
महिला ने आरोप लगाया कि उसने दुष्कर्म की रिपोर्ट दर्ज कराई थी, लेकिन आरोपित को पुलिस ने नहीं पकड़ा। जिससे वो काफी क्षुब्ध है। प्रभारी निरीक्षक थाना हुसैनगंज ने बताया कि मंगलवार को बापू भवन के पास सुल्तानपुर निवासी युवती आई थी।महिला का कहना था कि उसने अपने स्थानीय थाने पर दुष्कर्म का मुकदमा लिखाया था। जिसमें आरोपित राजू पकड़ा गया था और पुलिस द्वारा छोड़ दिया गया। इससे नाराज होकर उसने बापू भवन के सामने आत्मदाह करने का प्रयास किया था। जिनको पुलिस ने पकड़ लिया। महिला सुरक्षित है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।आपको बता दें कि यह कोई पहली घटना नहीं इससे पहले हरदोई के पांच लोगों ने लोकभवन के सामने आत्मदाह का प्रयास किया। तीन महिलाओं और दो पुरुषों ने यहां खुद को जलाने की कोशिश की। मौजूद पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें बचा लिया।बता दें कि आत्मदाह की घटनाओं को रोकने के लिए विधानभवन के पास पुलिस बूथ बनाया गया है। जिससे इस तरह की किसी भी घटना को रोका जा सके।