- Home
- स्टेट न्यूज
- बिहार विधानसभा में RJD विधायक का आरोप-शराबबंदी फेल, रोज शराब पीते नेता व अधिकारी

बिहार विधानसभा में RJD विधायक का आरोप-शराबबंदी फेल, रोज शराब पीते नेता व अधिकारी
पटना-बिहार विधानसभा की कार्यवाही के दौरान बुधवार को राज्य में खुलेआम शराब मिलने को लेकर जमकर हंगामा हुआ। इस दौरान विपक्षी विधायकों ने सदन के अंदर प्रदर्शन किया तथा सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र ने तो यहां तक कह डाला कि राज्य के कई राजनेता व अधिकारी हर दिन शराब पीते हैं। उन्हें शराब पीने पर ही नींद आती है। उधर, इस मामले पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जनता दल यूनाइटेड (JDU) के विधायक रत्नेश सदा ने सदन के बाहर स्वीकार किया कि बिहार में शराब मिल रही है।
जेडीयू विधायक ने भी माना-बिहार में मिल रही शराब
आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि राज्य के कई नेता व अधिकारी रोजाना शराब पीते हैं। इसकी जांच कराई जा सकती है। भाई वीरेंद्र की बातों पर विधानसभा अध्यक्ष विजय सिन्हा ने कहा कि वे ऐसे नेताओं व अधिकारियों के नाम बताएं। इसपर भाई वीरेंद्र ने जवाब दिया कि यह गोपनीय मामला है, इसकी जांच कराने पर सब पता चल जाएगा।भाई वीरेंद्र के आरोप पर सत्ता पक्ष की ओर से संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने पलटवार किया। उन्होंने कहा कि भाई वीरेंद्र राजनेताओं के शराब पीकर सोने की बात कह रहे थे, लगता है कि वे अपना अनुभव बयां कर रहे थे।विधानसभा में विपक्ष ने राज्य के मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार से इस्तीफे की मांग भी की। इस बीच सदन में ‘नीतीश कुमार का खेल है, शराबबंदी फेल है’ जैसे नारे भी लगे। विधानसभा अध्यक्ष ने विपक्ष को शराबबंदी पर अलग से डिबेट कराने की बात कही।वही विधानमंडल परिसर में जेडीयू के विधायक रत्नेश सादा ने इस मसले पर कहा कि बिहार में शराब तो मिल ही रही है। हां, ऐसे धंधेबाजों पर कार्रवाई भी हो रही है।