
BJP संसदीय दल की बैठक में बोले पीएम मोदी- बंगाल में BJP की जीत सुनिश्चित
नई दिल्ली(एजेंसी)-पीएम मोदी की अध्यक्षता में बुधवार को भारतीय जनता पार्टी (BJP) संसदीय दल की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, निर्मला सीतारमण, डॉक्टर एस जयशंकर, प्रह्लाद पटेल समेत पार्टी के सभी वरिष्ठ नेता मौजूद थे। बैठक का आयोजन संसद परिसर के जीएमसी बालयोगी ऑडिटोरियम में किया गया।इस बैठक को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि पश्चिम बंगाल में पार्टी की जीत सुनिश्चित है।
चुनावी राज्यों में पार्टी के रोडमैप पर हुई चर्चा
बीजेपी संसदीय दल की बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि बंगाल में पार्टी की जीत सुनिश्चित है। साथ ही सांसदों से कहा कि जिनको भी जिन राज्यों में चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी गई है उसको अच्छे से निभाना चाहिए। पीएम मोदी ने सभी सांसदों से आजादी के 75 वें वर्ष की तैयारी में जुटने को कहा।पीएम मोदी ने बीजेपी सांसदों को संबोधित करते हुए कहा कि आपके संसदीय इलाके में जहां कोराना का टीका लगाया जा रहा है उसका दौरा करें। इस बैठक में हिस्सा लेने के लिए पीएम नरेंद्र मोदी समेत अधिकांश मंत्री पहुंचे। एक साल बाद हुई इस बैठक में कोरोना से निपटने में सरकार की सफलता और दूसरे मुद्दों पर चर्चा हुई।बीजेपी संसदीय दल की बैठक पिछले साल 17 मार्च 2020 को आखिरी बार हुई थी। संसद सत्र के दौरान प्रत्येक मंगलवार को ऐसी बैठकें होती रही हैं लेकिन कोरोना की वजह से एक साल बाद बुधवार को यह बैठक हुई।