- Home
- स्टेट न्यूज
- यूपी में 225 केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं को आज लग रहा कोरोना टीका

यूपी में 225 केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं को आज लग रहा कोरोना टीका
लखनऊ-उत्तर प्रदेश में सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर महिलाओं के कोरोना टीकाकरण के लिए विशेष अभियान संचालित किया जाएगा। कोरोना वायरस से बचाव के लिए बुजुर्ग महिलाओं व 45 वर्ष से लेकर 59 वर्ष तक की वो महिलाएं जो गंभीर रोगों से पीड़ित हैं, उन्हें टीका लगाया जाएगा।उत्तर प्रदेश के हर जिले में महिलाओं के कोरोना टीकाकरण के लिए तीन-तीन केंद्र बनाए गए हैं। सूबे के 225 टीकाकरण केंद्रों पर सिर्फ महिलाओं को ही वैक्सीन लगाई जाएगी। इन टीकाकरण केंद्रों पर वैक्सीन लगाने के लिए महिला स्टाफ ही तैनात किया गया है। प्रत्येक जिले में तीन-तीन टीकाकरण केंद्र इसके लिए बनाए गए हैं। महिलाओं को सम्मान देने के लिए यह अनूठी पहल की जा रही है।
महिला दिवस के मौके पर अनूठी पहल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर परिवार कल्याण विभाग ने महिलाओं के लिए विशेष टीकाकरण केंद्र तैयार किए हैं। कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगवाने आ रही महिलाओं को कोई कठिनाई न हो इसका विशेष ध्यान दिया जाएगा। स्पाट रजिस्ट्रेशन के तहत मौके पर ही उनका पंजीकरण किया जाएगा।उत्तर प्रदेश में 13 मार्च से फोकस टेस्टिंग की शुरुआत की जाएगी। होली को ध्यान में रखते हुए अन्य प्रदेशों से आने वाले लोगों, रेस्टोरेंट, ठेले-खोमचे, खानपान की दुकानों समेत शराब व भांग के ठेकों पर इस अभियान के तहत फोकस टेस्टिंग की जाएगी।उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना संक्रमण के 117 नए मामले सामने आए हैं, जबकि इस अवधि में 191 लोग ठीक हुए। राजधानी लखनऊ में एक मरीज की मौत हुई। प्रदेश में अब कोरोना के 1647 सक्रिय केस रह गए हैं।