- Home
- स्टेट न्यूज
- बंगाल:भाजपा के 57 उम्मीदवार घोषित, नंदीग्राम से ममता को टक्कर देंगे सुवेंदु

बंगाल:भाजपा के 57 उम्मीदवार घोषित, नंदीग्राम से ममता को टक्कर देंगे सुवेंदु
कोलकाता(एजेंसी)- पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है। समाचार एजेंसी एएनआइ के मुताबिक भाजपा की केंद्रीय चुनाव समिति ने 57 सीटों पर उम्मीदवारों के नामों का एलान किया है। इसके मुताबिक भाजपा ने नंदीग्राम से सुवेंदु अधिकारी को चुनाव मैदान में उतारा है। मालूम हो कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री और तृणमूल कांग्रेस प्रमुख ममता बनर्जी ने नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने की घोषणा की है। ऐसे में नंदीग्राम का चुनावी मुकाबला बेहद दिलचस्प हो गया है।
सुवेंदु बोले- ममता को को हरा कोलकाता वापस भेजूंगा
इस बीच सुवेंदु अधिकारी ने कहा है कि मुझे जो जिम्मेदारी दी गई है उसके लिए मैं पार्टी के राष्ट्रीय नेतृत्व को धन्यवाद देता हूं। नंदीग्राम (चुनाव) मेरे लिए चुनौती नहीं है। मैं नंदीग्राम जा रहा हूं उन्हें (ममता बनर्जी) हराकर कोलकाता वापस भेजूंगा। मैं नंदीग्राम और पूरे पश्चिम बंगाल में कमल खिलाने का काम करूंगा। ममता बनर्जी 50,000 से अधिक मतों से यह चुनाव (नंदीग्राम में) हारने वाली हैं। पश्चिम बंगाल के मुचीपारा में रैली के दौरान सुवेंदु अधिकारी ने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी के योगदान के बिना यह देश एक इस्लामिक देश होता और हम बांग्लादेश में रह रहे होते। पार्टी महासचिव अरुण सिंह ने बताया कि पूर्व भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी अशोक डिंडा और पूर्व आईपीएस अधिकारी भारती घोष को भी मौका दिया गया है। भाजपा ने एक सीट सहयोगी पार्टी एजेएसयू को दी है। समाचार एजेंसी पीटीआइ के मुताबिक भाजपा ने पहले दो चरणों के लिए 60 में से तीन को छोड़कर बाकी सीटों के लिए उम्मीदवारों के नामों का एलान कर दिया है। भारतीय जनता पार्टी की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि चुनाव समिति की बैठक भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा की अगुवाई में चार मार्च को हुई थी। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृहमंत्री अमित शाह, सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी एवं चुनाव समिति के अन्य सदस्य उपस्थित रहे।